अरविंद केजरीवाल ने CEC को लिखी चिट्ठी, परवेश वर्मा को अयोग्य घोषित करने की मांग

केजरीवाल ने भाजपा नेता परवेश वर्मा सहित पार्टी के सांसदों के घरों के पते पर कई मतदाताओं के नाम जुड़वाने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा में "हो रही गड़बड़ी" के सिलसिले में शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है. अपनी चिट्ठी में उन्होंने भाजपा के सांसदों के घर के पते पर कई मतदाताओं के नाम जुड़वाने का आरोप लगाया है. उन्होंने मांग की है कि भाजपा नेता परवेश वर्मा को इस चुनाव में अयोग्य घोषित कर देना चाहिए. उन्होंने बताया कि प्रवेश वर्मा के पते पर ही 33 नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन दिए गए हैं.

अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि भाजपा ने फर्जी मतदाताओं के नाम जुड़वाने का एक नया तरीका निकाला है और अपने ही सांसदों तथा कार्यकर्ताओं के पते पर कई-कई नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिए हैं. उन पर तुरंत एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा है कि भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा के पते पर 33 नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन दिए गए हैं. अगर यह भाजपा उम्मीदवार की मर्जी से हुआ है तो तुरंत परवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए.

अरविंद केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में इस बात का जिक्र किया है कि 17 ऐसे पते हैं जहां भाजपा के नेता या सांसद रहते हैं. इनके जरिए ही वोट जुड़वाने के आवेदन भेजे गए हैं. इसके अलावा 27 ऐसे छोटे मकान हैं जो महज दो कमरे के हैं. उनसे भी एक-एक मकान में करीब 30-30 मतदाताओं को जुड़वाने के आवेदन भेजे गए हैं. पांच ऐसे पतों से आवेदन किए गए हैं जो वास्तव में हैं ही नहीं.

Advertisement

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होना है जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी. पिछले दो विधानसभा चुनाव में जबरदस्त बहुमत हासिल करने वाली आप और भाजपा में इस बार जबरदस्त मुकाबला होने की संभावना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Breaking News: भारत लाए गए तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर आई सामने