पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी चहलकदमी तेज हो गई है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज चंडीगढ़ के दौरे पर जा रहे हैं. अपने दौरे से पहले उन्होंने ट्वीट करके अपने दौरे के सियासी संकेत दे दिए हैं, उन्होंने कहा कि पंजाब एक नई सुबह के लिए तैयार हो रहा है और मैं पंजाब पहुंचने के लिए, मिलते हैं बस कुछ घंटे बाद. बताते चलें पंजाब में अगले साल फरवरी या मार्च के महीने में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.
चंडीगढ़ पहुंचने से पहले अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता से वादा किया है कि अगर उनकी आम आदमी पार्टी (आप) चुनाव जीतती है तो उस राज्य में मुफ्त बिजली दी जाएगी. इससे पहले उन्होंने पंजाबी भाषा में ट्वीट करते हुए कहा था कि दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं. यहां महिलाएं बहुत खुश हैं. पंजाब की महिलाएं भी महंगाई से काफी दुखी हैं. आप सरकार पंजाब में भी मुफ्त बिजली देगी. कल मिलते हैं चंडीगढ़ में.'
ऐसा माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ से कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने पार्टी को पहले से तय स्थल पर प्रेस कांफ्रेंस करने की इजाजत नहीं दी हैच. चड्ढा ने कहा कि केजरीवाल मंगलवार को चंडीगढ़ में एक ‘बड़ी घोषणा' करेंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)