हम दिल्ली, पंजाब के स्कूल को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाएंगे: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार के लिए शिक्षा ‘‘प्राथमिकता’’ है और राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब दोनों में सरकारी स्कूल को ‘‘दुनिया में सर्वश्रेष्ठ’’ बनाने के लिए काम किया जाएगा. ‘आप’ दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ दल है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार के लिए शिक्षा ‘‘प्राथमिकता'' है और राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब दोनों में सरकारी स्कूल को ‘‘दुनिया में सर्वश्रेष्ठ'' बनाने के लिए काम किया जाएगा. ‘आप' दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ दल है.

केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में यहां एक कार्यक्रम में प्रधानाचार्यों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे. मान ने कहा कि पंजाब में शिक्षक पढ़ाने के अलावा किसी और काम में नहीं लगेंगे. अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में शिक्षा प्रणाली को सुधारना और ठीक करना बहुत मुश्किल काम था.'' उन्होंने कहा कि पहले बुनियादी ढांचे पर जोर दिया गया और फिर ‘आप' सरकार ने शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित किया.

उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षक और प्रधानाध्यापक प्रेरित नहीं होंगे, तब तक असर दिखाई नहीं देगा. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार बेहतरीन स्कूल और शिक्षा दे सकती है, लेकिन इरादे और प्राथमिकताएं मायने रखती हैं और शिक्षा हमारी प्राथमिकता है. हमें दिल्ली में ऐसा करने में सात साल लग गये, लेकिन पंजाब में कम समय लगेगा.''

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम दिल्ली और पंजाब के सरकारी स्कूल को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाएंगे.'' सिंगापुर में छह से 10 फरवरी तक पेशेवर प्रशिक्षण लेने वाले पंजाब के सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्यों के एक समूह ने इस कार्यक्रम के दौरान अपने अनुभव साझा किए. इस मौके पर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी मौजूद थे. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मौके पर कहा कि यह शायद पहली बार है कि पंजाब और दिल्ली दोनों के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री इस तरह के ‘फीडबैक' सत्र के लिए दोनों पक्षों के प्रधानाचार्यों के साथ आए हैं.

ये भी पढ़ें:- 
इस एक्सप्रेस वे के खुलने के बाद महज साढ़े तीन घंटे में दिल्ली से पहुंच पाएंगे जयपुर
"केरल में कुश्ती, त्रिपुरा में दोस्ती", पीएम मोदी ने कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन पर कसा तंज

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Al Falah University का Founder Javed Ahmed Siddiqui ED पर, लगे कई गंभीर आरोप | Delhi Blast