मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुजरात में सरपंचों को निश्चित वेतन देने का वादा किया

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को वादा किया कि अगर उनकी पार्टी गुजरात (Gujarat) में सत्ता में आती है तो ग्राम प्रधानों को एक निश्चित वेतन देने के अलावा पंचायतों को सीधे धन मुहैया कराया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
केजरीवाल ने कहा कि ये सभी वादे अगले साल 28 फरवरी से पहले पूरे किए जाएंगे.
सुरेंद्रनगर:

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को वादा किया कि अगर उनकी पार्टी गुजरात (Gujarat) में सत्ता में आती है तो ग्राम प्रधानों को एक निश्चित वेतन देने के अलावा पंचायतों को सीधे धन मुहैया कराया जाएगा. शुक्रवार को दो दिवसीय प्रचार दौरे पर बीजेपी शासित राज्य पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री यहां सरपंचों (ग्राम प्रधानों) के एक सम्मेलन में बोल रहे थे. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि कमीशन (Commission) के आधार पर काम करने वाले ग्राम कंप्यूटर उद्यमियों (VCI) को भी 20,000 रुपये का वेतन मिलेगा. केजरीवाल ने कहा, ‘‘एक सरपंच अपने गाँव में चुनाव जीतता है और लोग उसे पसंद करते हैं तथा उसका सम्मान करते हैं. वह अपने गाँव का नेता होता है. चुनाव जीतने के बाद, सरपंच अपनी जेब से पैसा खर्च करता है क्योंकि उसके पास उस काम के लिए धन नहीं होता, जो लोग उससे कराना चाहते हैं.''

आप नेता ने कहा कि जब कोई सरपंच किसी विधायक या जिलाधिकारी से धन की मांग करता है, तो वे 'कमीशन' मांगते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम इस कमीशन (सिस्टम) को खत्म कर देंगे. हम सरपंच का वेतन तय करेंगे. हर सरपंच को प्रति माह 10,000 रुपये मिलेंगे. मुझे पता है कि यह एक छोटी राशि है. लेकिन हम 10,000 रुपये से शुरू करेंगे और इसे धीरे-धीरे बढ़ाएंगे. हर सरपंच को अपने खर्चों को पूरा करने के लिए 10,000 रुपये मिलेंगे.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि हर पंचायत को सरकार की ओर से सीधे 10 लाख रुपये मिलेंगे, ताकि किसी सरपंच को जलापूर्ति, सड़क या सफाई से जुड़े छोटे-मोटे कामों के लिए भीख न मांगनी पड़े. केजरीवाल ने कहा कि ये सभी वादे अगले साल 28 फरवरी से पहले पूरे किए जाएंगे.

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top International News | South Florida Plane Crash: फ्लोरिडा में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त
Topics mentioned in this article