उद्धव ठाकरे से अरविंद केजरीवाल ने "देश की मौजूदा स्थिति" को लेकर की मुलाकात

आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया- "धन्यवाद, मातोश्री में एक कप चाय के लिए हमारे विनम्र निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए अरविंद केजरीवाल जी ..."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अरविंद केजरीवाल ने मुंबई में उद्धव ठाकरे से उनके निवास पर मुलाकात की.
मुंबई:

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मुंबई में मुलाकात की और "देश की मौजूदा स्थिति" पर चर्चा की. अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भागवंत मान, आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह मुंबई में उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री में शाम को शिष्टाचार भेंट के लिए पहुंचे.

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि, "हमने अरविंद जी का स्वागत किया और चर्चा की कि हम अपने देश को मजबूत बनाने के लिए क्या कर सकते हैं. हम सभी के पास केवल विचारधारा है, और यही है कि देश को कैसे मजबूत बनाया जाए."

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने आज "देश की स्थिति" पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि, "युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. वे दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. महंगाई ने लोगों की आय खा ली है, फिर भी आय नहीं बढ़ रही है, केवल खर्च बढ़ रहे हैं." 

केजरीवाल ने कहा, "हमने मुंबई में उद्धव ठाकरे के महामारी से निपटने के तरीके से बहुत कुछ सीखा और दिल्ली में उसी रणनीति का इस्तेमाल किया."

विधायक आदित्य ठाकरे ने बैठक की तस्वीरें ट्वीट कीं. आदित्य ठाकरे ने ट्वीट में कहा, "मातोश्री में एक कप चाय के लिए हमारे विनम्र निमंत्रण को स्वीकार करने और भगवंत मान जी, सांसद संजय सिंह जी और राघव चड्ढा के साथ आज आए अरविंद केजरीवाल जी को धन्यवाद."

Advertisement

उद्धव ठाकरे की शिवसेना और आम आदमी पार्टी ने बैठक के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी.

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पार्टी कांग्रेस की सहयोगी है. पंजाब, दिल्ली और अन्य जगहों पर कांग्रेस केजरीवाल की AAP की एक बड़ी प्रतिद्वंद्वी है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते
Topics mentioned in this article