उपचुनाव में जीत से गदगद केजरीवाल बोले- पंजाब में आप पर भरोसा बढ़ा, गुजरात में बदलाव की बयार

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भाजपा के साथ मिला हुआ है. मैं पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं और इसके सबूत हैं. कांग्रेस का आम कार्यकर्ता खुद को ठगा महसूस करता है क्योंकि उनका शीर्ष नेतृत्व भाजपा के साथ साठ-गांठ करता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आम आदमी पार्टी ने पंजाब और गुजरात उपचुनाव में जीत का जश्न मनाया.
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आप पर जनता का भरोसा बढ़ा है.
  • कहा, गुजरात में आप की जीत भाजपा शासन के खिलाफ बदलाव का संकेत है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पंजाब और गुजरात के उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली में विजयी जश्न मनाया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस जीत का साफ संदेश है कि पंजाब में आप पर जनता का भरोसा बढ़ा है और गुजरात में बदलाव की बयार चल रही है. यह सिर्फ़ चुनाव की नहीं बल्कि भरोसे और उम्मीद की भी जीत है. उन्होंने कहा कि सिर्फ आम आदमी पार्टी 'सत्ता से पैसा-पैसे से सत्ता' के सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है, इसलिए देश को उसी से उम्मीदें हैं.

अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना पश्चिम से नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा और विसावदर के जीते विधायक गोपाल इटालिया को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप देश को एक साफ-सुथरी राजनीति देकर परंपरागत राजनीति के सामने एक लंबी लकीर खींचने आई है. 

पंजाब में 100 से ज्यादा सीटें जीतेंगेः केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में भी आप की जीत का मार्जिन पिछली बार के मुकाबले दोगुना-तिगुना है. यह दिखाता है कि गुजरात की जनता भाजपा के 30 साल के शासन से त्रस्त हो चुकी है. गुजरात की यह जीत 2027 के चुनावों का एक संकेत है. अब गुजरात की जनता के पास आप के रूप में एक अच्छा विकल्प है. 

'कांग्रेस नेतृत्व भाजपा से मिला हुआ है'

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भाजपा के साथ मिला हुआ है. मैं पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं और इसके सबूत हैं. कांग्रेस का आम कार्यकर्ता खुद को ठगा महसूस करता है क्योंकि उनका शीर्ष नेतृत्व भाजपा के साथ साठ-गांठ करता है. पिछले 7-8 साल में गुजरात में कांग्रेस के 70 बड़े नेता भाजपा में शामिल हो गए. वहां कांग्रेस का क्या बचा? अब तो कांग्रेस भाजपा ही बन गई है. केवल आप ही गुजरात, पंजाब और पूरे भारत के लिए इस सिस्टम से लड़ रही है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि गुजरात में आप अपनी सरकार बनाएगी. 

आप ने आम लोगों के लिए काम कियाः मान

इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि  जब सारी पार्टियां, सारा पैसा और सारा सिस्टम एकजुट हो जाए, तब जीत हासिल करना बहुत बड़ी बात है लेकिन आम आदमी पार्टी ने जीत कर दिखाया. हमने कभी नहीं सोचा था कि हम लोकसभा, राज्यसभा, मंत्री या मुख्यमंत्री जैसे पदों तक पहुंचेंगे. चंडीगढ़ के सेक्टर 2 या 4 में रहने वाले लोग आम लोगों को अपने पास नहीं फटकने देते, लेकिन आम आदमी पार्टी ने आम लोगों को इन ऊंचे स्थानों तक पहुंचाया. दूसरी पार्टियां में जिला प्रधान तक के पद इनके बेटों, साले, भतीजों तक सीमित है, लेकिन आप ने इस धारणा को तोड़ा और एक नई दिशा दी.

Featured Video Of The Day
Trump ने Hamas को मनाने के लिए Turkey President Erdogan को क्यों बनाया बिचौलिया? | Gaza Peace Plan
Topics mentioned in this article