10 लाख तक का इंश्‍योरेंस, बेटियों की शादी के लिए एक लाख... ऑटो चालकों के लिए केजरीवाल की गारंटी

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) को लेकर पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऑटो चालकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. इसके मुताबिक, दिल्‍ली के ऑटो वालों का 10 लाख रुपये तक का इंश्‍योरेंस होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. पार्टी हर वर्ग को ध्‍यान में रखकर आगे बढ़ रही है. सोमवार को दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी पहली गारंटी का ऐलान किया है. केजरीवाल की पहली गारंटी ऑटो चालकों के लिए है. इसमें ऑटो वालों के लिए इंश्‍योरेंस, बेटियों की शादी के लिए सहायता राशि, उनके बच्‍चों के लिए कोचिंग का खर्चा उठाने और वर्दी के खर्चे के लिए राशि देने का ऐलान किया गया है. 

दिल्‍ली चुनाव को लेकर पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. इसके मुताबिक, दिल्‍ली के ऑटो वालों का इंश्‍योरेंस होगा. केजरीवाल ने ऑटो वालों के लिए 10 लाख रुपये तक का इंश्‍योरेंस कराए जाने जाने का ऐलान किया है. 

बेटियों की शादी में एक लाख रुपये की सहायता

ऑटो चालकों के साथ ही इस गारंटी में उनके परिवार का भी खयाल रखा गया है. ऑटो ड्राइवरों की बेटियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ऑटो ड्राइव की बेटियों की शादी में एक लाख रुपये की सहायता की जाएगी. साथ ही ऑटो वालों के बच्‍चों की कोचिंग का खर्चा भी केजरीवाल सरकार उठाएगी. 

इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि ऑटो वालों की वर्दी के लिए साल में दो बार ढाई-ढाई हजार रुपये उनके खाते में भी आएंगे. 

साथ ही उन्‍होंने कहा कि पूछो ऐप फिर से चालू किया जाएगा. 

ऑटो चालकों को एक दिन पहले पिलाई थी चाय 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ऑटो चलाने वालों को अपने घर बुलाकर चाय पिलाई थी और उनसे काफी देर तक चर्चा की थी. 

इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था, "ऑटो चालक भाइयों के साथ मेरा रिश्ता दिल से जुड़ा है. मैंने कल अपने घर उन्हें चाय पर बुलाया था, उनसे खूब बातें की. एक भाई ने तो मुझे अपने घर खाने पर आमंत्रित भी किया. आज दोपहर मैं उनके घर खाना खाने जा रहा हूं. ये रिश्ता रामलीला मैदान से शुरू हुआ था और आज भी उतना ही मजबूत है."

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और अगले साल फरवरी से पहले चुनाव होने हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी लगातार तैयारियों में जुटी हुई है. 

Featured Video Of The Day
Top International News April 3: हमारे देश को कई देशों ने लूटा है: ट्रंप | Trump Tariff Announcement