केंद्रीय एजेंसियों की जांच का सामना कर रहे AAP नेताओं में अरविंद केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री का जुड़ा नाम

अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के बाद राज्य सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद केंद्रीय एजेंसियों की जांच के दायरे में आने वाले नेताओं की सूची में शामिल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के बाद राज्य सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद केंद्रीय एजेंसियों की जांच के दायरे में आने वाले नेताओं की सूची में शामिल हो गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में आनंद के परिसरों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की. इस मामले में अब तक इन नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं.

अरविंद केजरीवाल

कथित शराब नीति घोटाले से संबंधित धन शोधन के एक मामले में ईडी ने केजरीवाल को बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि, केजरीवाल ने यह कहते हुए ईडी के समन को नजरअंदाज कर दिया कि यह 'राजनीति से प्रेरित' है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनावी राज्यों में उन्हें प्रचार करने से रोकने का आरोप लगाया.

मनीष सिसोदिया

-मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को शराब नीति 'घोटाले' में उनकी कथित भूमिका के लिए सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. मामले में सिसोदिया को आरोपी बनाए जाने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके आधिकारिक आवास और बैंक लॉकर की जांच की थी.

सत्येंद्र जैन

-दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, गृह, बिजली और शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभालने वाले जैन को ईडी ने 30 मई 2022 को हवाला लेन-देन से जुड़े एक मामले में धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया था.

संजय सिंह

आप' के राज्यसभा सांसद सिंह को पिछले महीने कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. नॉर्थ एवेन्यू स्थित उनके आवास पर घंटों चली छापेमारी के बाद एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार किया था.

कैलाश गहलोत

आयकर विभाग की टीमों ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के आवास सहित कई परिसरों पर 2018 में छापेमारी की थी. यह छापेमारी मंत्री के परिवार के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर संचालित और उसके स्वामित्व वाली दो कंपनियों के खिलाफ कर चोरी की जांच के हिस्से के रूप में की गई थी.

अमानतुल्लाह खान

ओखला से 'आप' विधायक खान, हाल के वर्षों में सीबीआई और ईडी की जांच के दायरे में आए हैं. ईडी के अधिकारियों ने खान और अन्य के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के तहत 14 अक्टूबर को उनके आवास पर छापेमारी की थी.

विजय नायर

सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति 'घोटाला' मामले में पिछले साल 27 सितंबर को व्यवसायी और 'आप' नेता नायर को गिरफ्तार किया था. नायर को राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस के आवंटन में कथित अनियमितताओं से संबंधित 'साजिश' में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

राज कुमार आनंद

आनंद को पिछले साल नवंबर में दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. ईडी ने धन शोधन मामले की जांच के तहत बृहस्पतिवार को समाज कल्याण मंत्री आनंद के आवास पर छापा मारा.

ये भी पढ़ें-:

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Discharged News: अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मुस्कुराते दिखे सैफ अली खान
Topics mentioned in this article