केजरीवाल ने महिला सुरक्षा को लेकर BJP को घेरा, बोले- जिम्‍मेदारी निभाने में विफल रही केंद्र सरकार

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की महिलाएं मेरे लिए वोट बैंक नहीं हैं, मैं उन्हें अपनी बहन और मां मानता हूं. मैंने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली :

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहने का आरोप लगाया. त्यागराज स्टेडियम में 'महिला अदालत' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'दस साल पहले आपने मुझे दिल्ली में स्कूल, अस्पताल और जलापूर्ति बेहतर करने की जिम्मेदारी दी थी और मैंने अपना काम किया. लेकिन आपने सुरक्षा की जिम्मेदारी भाजपा और केंद्र सरकार को दी, जो विफल रहे.'

केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली की महिलाएं मेरे लिए वोट बैंक नहीं हैं, मैं उन्हें अपनी बहन और मां मानता हूं. मैंने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. आप के सत्ता में आने से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे. हमने लोगों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए और 'बस मार्शल' नियुक्त किए.'

निर्भया जिंदाबाद के लगे नारे 

यह कार्यक्रम 2012 में दिल्ली में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना की 12वीं बरसी पर आयोजित किया गया था. इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने 'निर्भया अमर रहे' और 'महिला शक्ति जिंदाबाद' जैसे नारे लगाए.

इस अवसर पर टेलीविजन पर आने वाले एक कार्यक्रम की तर्ज पर महिलाओं के खिलाफ अपराधों को उजागर करने वाला एक छोटा वीडियो दिखाया गया, जिसमें केंद्र सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा के मामले में निष्क्रियता का आरोप लगाया गया.

अखिलेश यादव भी हुए शामिल

दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आयोजित इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत अन्य लोग शामिल हुए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Parliament Ruckus: BJP के प्रवक्ता के सवाल पर जोरदार हुई बहस | CM Yogi | Muqabala
Topics mentioned in this article