अरुणाचल प्रदेश के तवांग (Tawang) में हो रही भारी बर्फबारी के कारण कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Law Minister Kiren Rijiju) का काफिला कल कुछ देर के लिए यहां फंस गया. इस दौरान गाड़ी से उतरकर किरेन रिजिजू ने अपनी गाड़ी को खुद धक्का दिया. कानून मंत्री ने गाड़ी को धक्का देते हुए एक वीडियो बनाई. जिसे ट्विटर पर शेयर किया और सैलानियों को सलाह देते हुए लिखा कि बैशाखी, सेला पास और नूरानांग में भारी बर्फबारी हो रही है. सैलानी इन इलाकों में जाने से पहले पूरी जानकारी ले लें. क्योंकि बर्फबारी के बीच सड़क बहुत ही खतरनाक हो गई है और तापमान माइनस 25 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है.
वहीं एक अन्य ट्वीट में कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बर्फबारी की कुछ ओर तस्वीरें शेयर की और लिखा कि सेला पास (Sela Pass) से स्थानीय लोगों द्वारा साझा की गई तस्वीरें. जब भी लोग फंसते हैं तो भारतीय सेना, सीमा सड़क संगठन और स्थानीय लोग बहुत मददगार होते हैं. लेकिन एहतियात बरतना हमेशा बेहतर होता है. मैंने भारी बर्फबारी परिस्थितियों में लाचारी का अनुभव किया है.
बता दें कि सिक्किम में भी भारी बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से यहां की चांगू झील के पास कई पर्यटक फंस गए हैं. हालांकि सेना ने बचाव अभियान शुरू किया है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि सेना ने पर्यटकों को रात में अपने शिविर में रहने की जगह दी है.
ये भी पढ़ें- PM आज हिमाचल दौरे पर: 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत वाली पनबिजली परियोजनाओं की देंगे सौगात
जम्मू कश्मीर में भी हो रही है बर्फबारी
जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में भी भारी बर्फबारी हो रही है और पुंछ जिले में मौजूद मुगल रोड को बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने इलाके में भारी बर्फबारी को देखते हुए ये फैसला लिया है. इस रास्ते पर पूरी तरह से आवागमन को बंद कर दिया गया है. ये रास्ते पुरी तरह से बर्फ से ढक गए हैं और इलाके में लगातार बर्फबारी हो रही है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर में कल बारिश हुई. इस दौरान दर्शन करने के लिए आए लोगों को थोड़ी दिक्कत का भी सामना करना पड़ा. लेकिन फिर भी लोगों ने माता के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद भी लिया.