ये कैसा रिश्ता! कबूतर को लेकर अस्पताल पहुंचा बच्चा, मरते ही बुरी तरह रोने लगा, देखें VIDEO

नन्हें से बच्चे के पालतू कबूतर पर एक बिल्ली ने हमला कर दिया था. जिसकी वजह से उसके पंख टूट गए थे. बच्चा उसे इलाज के लिए लोंगडिंग जिला अस्पताल लेकर पहुंचा था. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. जिससे बच्चा बुरी तरह से टूट गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कबूतर के लिए खूब रोया बच्चा.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग के एक बच्चे ने घायल कबूतर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा.
  • कबूतर के पंख बिल्ली के हमले से टूट गए थे. बच्चा उसे इलाज के लिए लेकर पहुंचा था.
  • अस्पताल कर्मियों ने घायल कबूतर को बचाने की पूरी कोशिश की परंतु उसकी जान नहीं बच सकी, जिससे बच्चा रोने लगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दिलों के रिश्ते जन्म के रिश्तों से ज्यादा मजबूत होते हैं. ये रिश्ता जानवरों और पक्षियों के साथ भी उतना ही प्यारा होता है. ये बात अरुणाचल के एक छोटे से बच्चे को देखकर कहना गलत नहीं होगी. अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग का एक भावुक कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा रो रहा है. रोते हुए वह अपने कबूतर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचता है. उसके घायल कबूतर के पंख टूटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- उठता धुआं, भयावह मंजर... क्रैश हुए रूसी विमान का वीडियो आया सामने, सभी 49 लोगों की मौत

कबूतर के लिए खूब रोया बच्चा

हाथ में घायल कबूतर लिए बच्चा रोते हुए अस्पताल में पहुंचता है. अस्पताल कर्मी ने कबूतर को एक बेंच पर रखने के लिए कहा. बच्चा उसे बेंच पर रख देता है. कबूतर का हाल देखकर बच्चा बुरी तरह रोने लगता है और पूछता है कि मर गया क्या. अस्पताल कर्मी कहते हैं कि मर गया, जिसके बाद वह बच्चा और बुरी तरह से रोने लगता है.

Advertisement

कबूतर को अस्पताल लेकर पहुंचा, फिर रोने लगा

दरअसल हुआ कुछ यूं कि इस नन्हें से बच्चे के पालतू कबूतर पर एक बिल्ली ने हमला कर दिया था. जिसकी वजह से उसके पंख टूट गए थे. बच्चा उसे इलाज के लिए लोंगडिंग जिला अस्पताल लेकर पहुंचा था. उसके साथ दो और बच्चे भी अस्पताल में पहुंचे. अस्पताल कर्मियों ने उसके कबूतर को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उसकी जान बचाई नहीं जा सकी. बच्चे का कबूतर के लिए प्यार और लगाव देखकर वीडियो देखने वाले हर शख्स का दिल भर आया है. बच्चे का नन्हें से पक्षी के लिए सच्चे प्यार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya के लड़कियों पर विवादित बयान को लेकर सुनिए क्या बोलीं महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान