अरुणाचल में चुनाव से पहले 4 विधायकों ने बदला पाला, 60 सदस्‍यीय विधानसभा में अब BJP के 56 सदस्‍य 

अरुणाचल प्रदेश में यह बदलाव विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुआ है, जो लोकसभा चुनाव के आसपास होने हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
60 सदस्‍यीय विधानसभा में से अब 56 सीटों पर भाजपा का नियंत्रण है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अरुणाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा में चार और विधायक शामिल हो गए
शामिल होने वाले विधायकों में दो कांग्रेस और दो नेशनल पीपुल्‍स पार्टी से
60 सदस्‍यीय अरुणाचल विधानसभा में भाजपा के 56 सदस्‍य हो गए हैं
ईटानगर:

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा (BJP) में चार और विधायक शामिल हो गए हैं. इन विधायकों के शामिल होने से विधानसभा में भाजपा के संख्‍या बल में बढ़ोतरी हुई है. भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में दो कांग्रेस (Congress) से और दो नेशनल पीपुल्स पार्टी से हैं. अब 60 सदस्‍यीय अरुणाचल प्रदेश विधानसभा (Arunachal Pradesh Assembly) में भाजपा के 56 सदस्‍य हो गए हैं. शेष दो विधायक कांग्रेस के और दो विधायक निर्दलीय हैं. 

अरुणाचल प्रदेश में यह बदलाव विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुआ है, जो लोकसभा चुनाव के आसपास होना है. 

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पेमा खांडू की उपस्थिति में कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग और वांगलिन लोवंडोंग और एनपीपी विधायक मुत्चू मिथि और गोकर बसर भाजपा में शामिल हो गए. इस दौरान असम के मंत्री और अरुणाचल के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी अशोक सिंघल भी मौजूद थे.

एरिंग वेस्‍ट पासीघाट विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वहीं वांगलिन लोवांगडोंग बोरदुरिया बोगापानी से विधायक हैं. मुच्चू मीठी और गोकर बसर क्रमश: रोइंग और बसर सीटों से विधायक हैं. 

60 सदस्‍यीय विधानसभा में से अब 56 सीटों पर भाजपा का नियंत्रण है. 2019 के पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को 41 सीटें मिली थीं. 

ये भी पढ़ें :

* केंद्र सरकार है पूर्वोत्तर के विकास के लिए प्रतिबद्ध : वीरेंद्र कुमार
* राहुल गांधी को पत्र लिख अरुणाचल प्रदेश महिला कल्याण सोसायटी ने बहुविवाह की प्रथा को लेकर चिंता जताई
* "आज स्थिति ऐसी है...": केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने की मांग की

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर PM Modi का स्ट्रिक्ट एक्शन, आतंकियों के घर को किया जा रहा जमींदोज | JK