Toolkit Case : टूलकिट मामले में गिरफ्तार की गईं 22 वर्षीय क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi) के दोस्त का कहना है कि उसने कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं किया और यह सरकार की ओर से देश के युवाओं को संदेश है. 31 वर्षीय संगीतकार विनीत विन्सेंट दिशा को पिछले तीन वर्षों से जानते हैं. उन्होंने एनडीटीवी से कहा, 'दिशा सॉफ्ट टारगेट हैं और उन्हें पोस्टर गर्ल बनाया जाएगा. ताकि बाकी हम लोग कुछ ना बोल सकें.'
विन्सेंट दिशा रवि से कई कार्यक्रमों में मिल चुके हैं. उन्होंने कहा, 'मैं दिशा की गिरफ्तारी की खबर पर आंशिक रूप से हैरान था भी और नहीं भी. क्योंकि जिस तरह से चीजें हो रही हैं. वह एक मजाक जैसा लग रहा है. आप सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करते हैं और आप गिरफ्तार हो जाते हैं. अगर आप सत्ता के खिलाफ कुछ कहते हैं तो आपको ठिकाने लगा दिया जाएगा.'
रवीश कुमार का ब्लॉग : क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी पर उठे बड़े सवाल
रविवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार की गईं दिशा रवि को कोर्ट ने पांच दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिशा ने एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के साथ टूलकिट शेयर की थी, जिन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था.
साथ ही उन्होंने कहा, 'सच्चाई ये है कि उनके साथ ऐसा हो रहा है तो ऐसा अपने में से किसी के भी साथ हो सकता है. दिशा उनमें से एक थीं, जो अन्याय के खिलाफ बोलती रही हैं.'
"कार्रवाई तो BJP की आईटी सेल पर करें जो...", दिशा रवि की गिरफ्तारी पर बोलीं ममता
पुलिस ने दिशा पर आरोप लगाया है कि वह मुख्य साजिशकर्ता हैं और एक खालिस्तानी ग्रुप को दोबारा खड़ा करने की कोशिश की. इस पर विन्सेंट का कहना है कि दिशा हिंसा के हमेशा खिलाफ रही हैं. और मेरा सरकार को संदेश है कि वह युवाओं की आवाज को सुने.
Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : 'भारत की छवि खराब करना' एक नए किस्म का आरोप बन गया है