जम्मू-कश्मीर के रामबन में खाई में गिरा सेना का वाहन, 3 जवानों की मौत

हादसे का शिकार हुआ ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था. सुबह करीब 11.30 बजे बैटरी चश्मा के पास यह दुर्घटना का शिकार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
कहा जा रहा है कि वाहन 700 फीट गहरी खाई में गिरा है.
रामबन:

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर 700 फुट गहरी खाई में गिर जाने से तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सेना का ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था. यह हादसा बैटरी चश्मा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ. भारतीय सेना, जम्मू और कश्मीर पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय स्वयंसेवकों ने बचाव अभियान शुरू किया, जो अभी जारी है.

अधिकारियों ने कहा कि सेना, पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा तत्काल संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि हादसे में तीन सैनिकों की मौत हो गई, जिनकी पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मान बहादुर के रूप में हुई है.

Featured Video Of The Day
NDTV की ख़ास मुहीम | सावधान! बालकनी में गमले और AC रखने से पहले जानें नियम और खतरा