सियाचिन में आग लगने की घटना में सेना के एक अधिकारी की मौत, तीन जवान घायल

सियाचिन ग्लेशियर में आगजनी की घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई, घायल सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
सियाचिन:

सियाचिन ग्लेशियर में बुधवार तड़के आग लगने की एक घटना में सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि तीन सैनिक घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

सैन्य अधिकारियों ने कहा कि घायल सैनिकों को सुकशल निकालकर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि यह घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है. 

अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में सेना के रेजीमेंटल मेडिकल अधिकारी कैप्टन अंशुमान सिंह की गंभीर रूप से झुलसने के कारण मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि तीन अन्य सैन्यकर्मियों को धुएं के कारण सांस लेने में परेशानी हुई और वो झुलस गए.

उन्होंने कहा कि तीनों घायलों को हवाई माध्यम से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP में BJP सरकार होने पर भी क्यों देरी से पकड़ा गया Chhangur, BJP नेता Kapil Dev Agrawal ने क्या कहा?