जम्मू-कश्मीर के बारामूला में घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, दो आतंकी ढेर

Pahalgam Terrorist Attack | भारतीय सेना की चिनार कोर ने बताया कि बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई जिसमें दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद सेना का ऑपरेशन जारी है (फाइल फोटो)

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि आतंकियों ने बारामूला में घुसपैठ करने की कोशिश की. हालांकि भारतीय सेना ने तत्परता से एक्शन लेते हुए दो आतंकियों को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को ही नाकाम कर दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में, भारतीय सेना की चिनार कोर ने बताया कि बारामूला के ओपी टिक्का में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई जिसमें दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. जारी ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई है. सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है.

इससे पहले चिनार कोर के ही एक्स हैंडल से बताया गया था कि लगभग 2-3 अज्ञात आतंकवादियों ने उरी नाला, बारामूला में सामान्य क्षेत्र सरजीवन के माध्यम से घुसपैठ करने की कोशिश की. लेकिन नियंत्रण रेखा पर सतर्क टीपीएस ने उन्हें चुनौती देते हुए उन्हें रोक दिया. इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. अब एक नए ट्वीट में सेना ने इस हैंडल से बताया है कि दो आतंकवादियों को मार गिराय गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि पहलगाम अटैक के बाद से ही जम्मू क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हमले के तुरंत बाद इंडियन आर्मी आतंकवादियों को खोजकर बाहर निकालने के लिए एक्टिव हो गई. पर्यटकों पर क्रूर हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बैसरान, पहलगाम, अनंतनाग में एक संयुक्त तलाशी अभियान (ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन) शुरू किया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 26 मौतें, घाटी बनी छावनी, PM मोदी सऊदी से लौटे.. पहलगाम के कायराना हमले के 10 बड़े अपडेट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, श्रीनगर में प्रोटेस्ट | Breaking News