आर्मी कांस्टेबल गर्ल फ्रेंड संग चला रहा था अफीम तस्करी का रैकेट, गिरफ्तार

राजस्थान का रहने वाला आर्मी कांस्टेबल गोधूराम ड्यूटी से छुट्टी लेकर अफीम की तस्करी में लगा था. स्पेशल सेल ने सीक्रेट इनपुट पर आर्मी कांस्टेबल उसकी गर्ल फ्रेंड और एक अन्य सहयोगी को कार में 18 पैकेट अफीम के साथ गिरफ्तार किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार से अफीम के साथ आर्मी से जारी लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुई है...
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आर्मी में तैनात कांस्टेबल और उसकी गर्लफ्रेंड मणिपुर से राजस्थान तक अफीम की तस्करी का रैकेट चला रहे थे.
  • स्पेशल सेल ने सीक्रेट इनपुट के आधार पर कांस्टेबल, उसकी गर्लफ्रेंड और एक अन्य सहयोगी को 18 पैकेट अफीम के साथ गिरफ्तार किया.
  • गिरफ्तार किए गए कांस्टेबल को हर तस्करी ट्रिप पर तीन लाख रुपये मिलते थे और वह ड्यूटी से छुट्टी लेकर तस्करी करता था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

आर्मी कांस्टेबल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर अफीम की तस्करी का रैकेट चला रहा था. स्पेशल सेल ने आर्मी में तैनात कांस्टेबल और उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों मणिपुर से राजस्थान में अफीम की तस्‍करी करते थे. हर ट्रिप पर 3 लाख रुपये आर्मी के कांस्टेबल को मिलता था. 

स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक, अभी इस मामले में मणिपुर और राजस्थान से कुछ गिरफ्तारी हो सकती हैं. राजस्थान का रहने वाला आर्मी कांस्टेबल गोधूराम ड्यूटी से छुट्टी लेकर अफीम की तस्करी में लगा था. स्पेशल सेल ने सीक्रेट इनपुट पर आर्मी कांस्टेबल उसकी गर्ल फ्रेंड और एक अन्य सहयोगी को कार में 18 पैकेट अफीम के साथ गिरफ्तार किया. कार से अफीम के साथ आर्मी से जारी लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुई है. 

स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक, एक सीक्रेट इनपुट मिला था कि आर्मी का एक कांस्टेबल मणिपुर से अफीम की तस्करी में शामिल है जो अफीम मणिपुर से राजस्थान लाता है. जांच के दौरान एक क्रेटा कार को कालिंदी कुंज के पास रोका गया कार की जब तलाशी ली गई, तो फर्श पर नीचे छुपा कर रखा गया अफीम का पैकट बरामद हुआ.

Featured Video Of The Day
Bihar Crime: Patna में रेत कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या | Breaking News