सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे कोरिया गणराज्य की आधिकारिक यात्रा पर रवाना

तीय सेना प्रमुख के यात्रा कार्यक्रम में कोरिया गणराज्य के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत और रक्षा संरचनाओं एवं प्रतिष्ठानों का दौरा शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जनरल पांडे अपनी यात्रा के दौरान अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
नई दिल्ली:

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे रविवार को कोरिया गणराज्य की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जनरल पांडे की यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच ‘‘मजबूत रक्षा संबंधों'' को और मजबूत करना है. अधिकारियों ने बताया कि जनरल पांडे अपनी यात्रा के दौरान अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और शहीद जवानों को युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि देंगे.

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जनरल पांडे आज कोरिया गणराज्य की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए. इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच मजबूत रक्षा संबंधों को और मजबूत करना है.''

अधिकारियों ने कहा कि यह यात्रा 20 नवंबर को शुरू होगी, जो भारत-दक्षिण कोरिया संबंधों के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है. भारतीय सेना की 60 पैरा फील्ड एम्बुलेंस 20 नवंबर 1950 को कोरियाई युद्ध के दौरान आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए दक्षिण कोरिया के बुसान में उतरी थी.

भारतीय सेना प्रमुख के यात्रा कार्यक्रम में कोरिया गणराज्य के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत और रक्षा संरचनाओं एवं प्रतिष्ठानों का दौरा शामिल है.

Featured Video Of The Day
Fit India: कैसे करें Janu Sirsasana? क्या हैं इसके फायदे, करने का सही तरीका और सावधानियां | Yoga
Topics mentioned in this article