पीएम मोदी ने फोन करके जाना घायल सासंदों का हाल, प्रल्हाद जोशी बोले- लेंगे लीगल एक्सन

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एनडीटीवी से कहा कि ये घटना बेहद निंदनीय है. संसद भवन में आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. इस घटना के पीछे जो भी सांसद हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
संसद में हुई धक्का-मुक्की के दौरान दो सांसद हुए घायल, सरकार करेगी कार्रवाई
नई दिल्ली:

संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अंबेडकर पर बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विपक्ष का हंगामा गुरुवार को भी जारी रहा है. बीते कई दिनों से जारी ये हंगामा गुरुवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच एकाएक हिंसक धक्का-मुक्की के रूप में तबदील हो गया. इस घटना में दो सांसदों के गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने आई है. जिनका फिलहाल अस्पातल में इलाज चल रहा है. जिन दो सांसदों को इस धक्का-मुक्की के दौरान चोटें आई हैं उनमे से एक बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी हैं. घायल सांसदों का आरोप है कि उन्हें राहुल गांधी ने धक्का दिया था. इस घटना में सांसद मुकेश राजपूत को भी गंभीर चोटें आई हैं. वो फिलहाल आईसीयू में भर्ती है. पीएम मोदी ने इस घटना में घायल दोनों सांसदों से फोन पर बात की है और उनका हालचाल पूछा है. इस पूरे मामले को लेकर एनडीटीवी ने कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से बातचीत की. 

"ये घटना बेहद निंदनीय है"


एनडीटीवी से खास बातचीत में अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि संसद के अंदर मकर द्वार लोकसभा और राज्यसभा में जाने-आने की जगह है. जब से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है तब से कांग्रेस और विपक्षी दलों के सांसद इसको रोकते आए हैं. वो यहां प्रदर्शन भी करते हैं नारेबाजी भी करते हैं. शीतकालीन सत्र के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक बयान दिया था. विपक्षी दलों ने उस भाषण का एक छोटा सा अंश काटकर दुष्प्रचार करना शुरू कर दिया. उनके इस दुष्प्रचार से भाजपा और एनडीए दलों के सांसद भी आहत थे. आज भाजपा के सांसद भी मकर द्वार के पास आए. इसके बाद कांग्रेस से राहुल गांधी और अन्य विपक्ष के सांसदों ने वहां शारीरिक ताकत दिखाना शुरू कर दिया. इस घटना में हमारे दो सांसदों को गंभीर चोट आई है. वो अस्पताल में भर्ती हैं. ये तो बेहद निंदनीय है. हमें अभी तक जो जानकारी मिली है उसमें ऐसी बात भी निकलकर आ रही है कि कुछ महिला सांसदों को भी चोटें आई हैं. हम फिलहाल इसका पता लगा रहे हैं. इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार कर जो कानूनी कार्रवाई होगी वो की जाएगी. 

पीएम मोदी को भी दी गई है जानकारी

संसद परिसर में हुई इस घटना की जानकारी अब पीएम मोदी को भी दे दी गई है. पीएम मोदी को इस पूरी घटना को लेकर ब्रीफ किया गया है. साथ ही उन्हें बताया गया है कि आखिर ये घटना हुई कैसे है. पीएम मोदी को इस बात से भी अवगत कराया गया है कि इस घटना में कुछ महिला सांसदों के भी घायल होने की बात सामने आ रही है, जिनके बारे में अभी पता किया जा रहा है. पीएम मोदी ने घायल सांसदों से फोन कर उनका हाल चाल जाना है. साथ ही पीएम मोदी ने ये भी जानने की कोशिश की है कि आखिर ये हुआ कैसे. 

'राहुल गांधी की गुंडागर्दी हताशा को दर्शाता है'

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस घटना को लेकर कहा कि इस तरह की घटना राहुल गांधी की गुंडागर्दी को दर्शाता है. अगर कोई यह कह रहा है कि विपक्षी सांसदों को सदन के अंदर नहीं जाने दिया गया तो ये गलत है. हम इस पूरी घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं. अगर दो घायल सांसदों की स्थिति की बात करूं तो प्रताप सारंगी को गंभीर चोट लगी है जबकि मुकेश राजपूत भी घायल हैं और उनका अभी इलाज चल रहा है. 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने Press Conference में क्यों किया Brazlilian Model का जिक्र ? | Election Commission