दिल्ली की तिहाड़ जेल में फ़र्ज़ी भर्ती; 47 लोगों के बायोमीट्रिक सैम्पल फेल, वेतन रोका गया

आशंका है कि तिहाड़ में ड्यूटी कर रहे लोग और इन भर्तियों के लिए परीक्षा देने वाले लोग अलग अलग हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
एक्शन के तौर पर इन सभी 47 नए जेल के कर्मचारियों की सैलरी रोक दी गई है.
नई दिल्ली:

दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार वजह तिहाड़ जेल में साल 2019 के बाद से हुई भर्तियां हैं. यह भर्तियां वार्डन और असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट के पद पर हुई थीं. दरअसल, डीएसएसएसबी (Delhi Subordinate Services Selection Board) ने हाल ही में साल 2019 के बाद से हुई भर्तियां की बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन ड्राइव चलाई. इस ड्राइव के नतीजों ने अधिकारियों के होश उड़ा दिए. क्योंकि रिक्रूटमेंट के समय कैंडिडेट के लिए गए बॉयोमेट्रिक सैंपल (Biometric Sample) अब लिए गए 47 नियुक्तियों के बायोमेट्रिक सैंपल से मैच नहीं कर रहे. आशंका है कि तिहाड़ में ड्यूटी कर रहे लोग और इन भर्तियों के लिए परीक्षा देने वाले लोग अलग-अलग हैं.

दिल्ली की जेलों में 21,900 से अधिक कैदियों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई

बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन ड्राइव (Biometric verification Drive) नवंबर में शुरू की गई थी. फिलहाल एक्शन के तौर पर इन भर्ती हुए लोगें का वेतन रोक दिया गया है और इन्हें जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया गया है. DSSSB की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

तिहाड़ जेल से 200 करोड़ की वसूली मामले में ईडी कल दाखिल करेगी चार्जशीट, हो सकते हैं बड़े खुलासे

Advertisement

इससे पहले, तिहाड़ जेल में  पिछले 8 दिनों में 5 कैदियों की मौत की खबर भी सामने आई थी. इस बात का अभी तक पता नहीं लग सका है कि इनकी मौत ठंड लगने से हुई, बीमारी से, ड्रग्स की वजह से या फिर कोई और कारण है. 

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : जेल से 'जमानत के लिए कैश' का खेल

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article