विपक्षी दलों को ‘भारत’ नाम से परेशानी क्यों : अनुराग ठाकुर

भारत नाम के इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद के बीच विपक्ष का आरोप है कि सरकार देश के नाम 'इंडिया' को हटाकर भारत नाम का ही उपयोग करना चाहती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

जी-20 से संबंधित रात्रिभोज के निमंत्रण पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत' (भारत के राष्ट्रपति)' के तौर पर संदर्भित किए जाने को लेकर हुए राजनीतिक विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी दलों को भारत नाम से परेशानी क्यों है. अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘ इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. इससे पहले भी आपने भारत सरकार के नाम से कई आमंत्रण भेजे हुए देखे होंगे. समस्या कहां है. मैं भारत सरकार का मंत्री हूं, कई समाचार चैनलों के नाम में भी भारत है. भारत पर किसी को आपत्ति क्यों होनी चाहिए? इसका विरोध करने वाले वे लोग हैं, जिन्हें भारत नाम से परेशानी है.''

भारत नाम के इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद के बीच विपक्ष का आरोप है कि सरकार देश के नाम 'इंडिया' को हटाकर भारत नाम का ही उपयोग करना चाहती है. केंद्रीय मंत्री ने इस मामले को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भारत नाम का विरोध कौन कर रहा है? क्या अब आपको भरत का नाम आते ही कष्ट होने लगा है? ये वही लोग हैं जो पार्टी को देश से पहले रखते हैं और राजनीति के दलदल में फंसे हुए हैं. उन्होंने विदेशी धरती से भी देश को बदनाम करने की कोशिश की है.''

ये भी पढे़ं- 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?
Topics mentioned in this article