अंबानी केस में आतंकी तहसीन अख्तर से तिहाड़ में पूछताछ, स्पेशल सेल कर सकती है गिरफ्तार

तिहाड़ जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन अख्तर की बैरक से जांच में एक मोबाइल फोन जब्त किया गया था. इसी मोबाइल से एक टेलीग्राम चैनल बनाया गया था, जिससे अंबानी परिवार को धमकी दी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आतंकी तहसीन अख्तर की बैरक से जांच में एक मोबाइल जब्त की गई थी.
नई दिल्ली:

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के सामने मिली कार और जैश-उल-हिंद संगठन की ओर से मिली धमकी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद जिस आतंकी का नाम सामने आया है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उससे पूछताछ करने पहुंची है. तिहाड़ जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन अख्तर की बैरक से जांच में एक मोबाइल फोन जब्त किया गया था. इसी मोबाइल से एक टेलीग्राम चैनल बनाया था, जिससे अंबानी परिवार को धमकी दी गई थी.

इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस को अदालत से तिहाड़ जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन अख़्तर से पूछताछ की इजाजत मिली है. सूत्रों ने बताया है कि जैश उल हिंद धमकी केस में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी को इस केस में गिरफ्तार भी कर सकती है. 

बता दें कि बीते गुरुवार को तिहाड़ जेल में दिल्ली स्पेशल सेल ने जेल नंबर 8 में रेड की थी, जिसके बाद आतंकी तहसीन अख्तर के बैरक से मोबाइल सीज़ किया गया है. इसी मोबाइल से टेलीग्राम चैनल एक्टिवेट किया गया था. तहसीन अख्तर पटना के गांधी मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में बम धमाके, हैदराबाद में ब्लास्ट, बोधगया बम धमाकों में शामिल रहा है. 

जानकारी मिली थी कि जो मोबाइल बरामद किया गया है, उस मोबाइल में टोर ब्राउज़र के जरिए वर्चुअल नम्बर क्रिएट किया गया था और फिर टेलीग्राम अकाउंट बनाया गया था. एक और भी नंबर है जो सेल के रडार पर है.

Featured Video Of The Day
Gujarat Fake GST Billing Case में Court ने Journalist Mahesh Langa को 4 दिन की Police रिमांड पर भेजा