एंटीलिया मामला : अनिल देशमुख के खिलाफ जांच कर रही सीबीआई ने उद्धव सरकार पर गंभीर आरोप लगाए

अदालत ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है और सुनवाई 11 अगस्त के लिए रखी है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के वकील को मामले को देखने और जरूरी कदम उठाने को कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मामले के संबंध में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ जांच के मामले में सीबीआई ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी देकर राज्य सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मामले के संबंध में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. सीबीआई ने एएसजी के माध्यम से अदालत में यह भी आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस का एक एसीपी सहयोग करने के बजाय इस मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी को धमका रहा है.

एंटीलिया मामला: मुंबई पुलिस के अफसर सचिन वाजे पुलिस सेवा से बर्खास्‍त

अदालत ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है और सुनवाई 11 अगस्त के लिए रखी है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के वकील को मामले को देखने और जरूरी कदम उठाने को कहा है.

Featured Video Of The Day
Weather Update: सबसे गर्म February के बाद अचानक ठंडी हवाएं कहां से आ गईं? | NDTV Xplainer