एंटीलिया मामला: एक और CCTV फुटेज, ऑडी चला रहा है सचिन वाजे और साथ में है आरोपी विनायक शिंदे, VIDEO

Antilia Case: मामले में जांच के दायरे में आयी ये 8वीं कार है.सबसे पहले संदिग्ध तौर पर पार्क स्कोर्पियो, फिर उसके पीछे चलने वाली सरकारी गाड़ी इनोवा. उसके बाद 2 मर्सिडीज, एक लैंड क्रूजर, एक वॉल्वो और एक मित्सुबिशी सहित 7 महंगी कारें सामने आ चुकी है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कार में वाजे के साथ मनसुख हिरेन की हत्या का आरोपी विनायक शिंदे भी बैठा है
मुंंबई:

मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की सुरक्षा के चूक और मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) हत्या मामले से जुड़ा सचिन वाजे (Sachin Vaze) का एक और CCTV फुटेज सामने आया है. 2 मार्च 2021 के इस फुटेज में वाजे एक ऑडी कार ड्राइव कर रहा है. बांद्रा वर्ली सी लिंक के टोल प्लाजा की इस सीसीटीवी में ऑडी कार का वीडियो कैद हुआ है. खास बात है कि कार में वाजे के साथ मनसुख हिरेन की हत्या का आरोपी विनायक शिंदे भी बैठा है. इसी के दो दिन बाद मनसुख हीरेन की हत्या की गई थी. राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने वसई से ये ऑडी कार बरामद की थी.इस मामले में जांच के दायरे में आयी ये 8वीं कार है.

NIA को मनसुख हिरेन की हत्या के केस में मिले 14 नंबर, 5 नंबरों के आगे लिखा था सचिन वाजे 

Advertisement

सबसे पहले संदिग्ध तौर पर पार्क स्कोर्पियो, फिर उसके पीछे चलने वाली सरकारी गाड़ी इनोवा. उसके बाद 2 मर्सिडीज, एक लैंड क्रूजर, एक वॉल्वो और एक मित्सुबिशी सहित 7 महंगी कारें पहले से ही जांच के दायरे में हैं. उधर, NIA के सूत्रों ने बुधवार को दावा किया कि मुकेश अंबानी के आवास के निकट एक वाहन में मिली जिलेटिन की छड़ों की खरीद मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे ने ही की थी. हालांकि, सूत्रों ने विस्फोटकों के स्रोत के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी. उन्‍होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही एनआईए ने यह भी पाया कि वाजे ने अपने चालक के साथ मिलकर अंबानी के आवास एंटीलिया के निकट SUV खड़ी की थी.

Advertisement

NIA को सचिन वाजे केस में मीठी नदी से मिली नंबर प्लेट का मालिक औरंगाबाद का निकला

सूत्र ने बताया, ‘‘SUV में रखी गई जिलेटिन की छड़ों की खरीद वाजे ने की थी.'  सूत्रों ने बताया कि एनआईए के पास ऐसा सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें घटनास्थल पर वाजे की मौजूदगी दिखी है. उन्होंने बताया कि जांच के संबंध में एनआईए की टीम मुंबई पुलिस के आयुक्त कार्यालय और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है. इससे वाजे की गतिविधियों और अन्य पहलुओं का पता चलेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article