तेलंगाना पुलिस का दावा, मौजूदा साल में उग्रवाद-विरोधी अभियान लगातार सफल रहे

तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक एम महेंद्र रेड्डी ने कहा, राज्य के भीतर और बाहर उग्रवाद-विरोधी अभियान लगातार सफल हुए

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
हैदराबाद:

तेलंगाना पुलिस 2022 के दौरान यह सुनिश्चित करने में सफल रही है कि माओवादी बार-बार प्रयासों के बावजूद राज्य में पैर जमाने में कामयाब नहीं हो सके. राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) एम महेंद्र रेड्डी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. डीजीपी ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य के भीतर और बाहर उग्रवाद-विरोधी अभियान लगातार उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते रहे और इस वर्ष जबरदस्त परिणाम प्राप्त हुए. 

उन्होंने कहा कि समय पर सूचनाओं के प्रसार के चलते तीन मुठभेड़ में तीन बड़े माओवादी मारे गए. उन्होंने कहा कि 120 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि विभिन्न पदों पर रहे 32 नक्सलियों और भाकपा (माओवादी) के अन्य कैडर ने आत्मसमर्पण किया.

रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना के नक्सल प्रभावित जिलों और छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में दलों को तैनात किया गया था और माओवादियों के खिलाफ 83 अभियान (तेलंगाना में 76 और सात अंतर-राज्यीय अभियान) चलाए गए. उन्होंने कहा कि इन अभियानों में विभिन्न प्रकार के हथियार और गोला-बारूद, बारूदी सुरंग और बम बरामद किए गए.

उन्होंने पुलिस अधीक्षक, पुलिस आयुक्त और अंतर-राज्य सीमावर्ती जिलों के पुलिस कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की. पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘‘हमने यह सुनिश्चित करने के अपने प्रयासों में नागरिकों को भी शामिल किया है कि माओवादियों को शरण नहीं दी जाए. हमने अपने प्रयासों में लोगों को शामिल कर उनका विश्वास हासिल किया है.''

डीजीपी ने कहा कि तेलंगाना में मौजूदा वर्ष के दौरान कुल अपराध में 4.44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जब 2022 के दौरान कुल 1,42,917 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2021 में 1,36,841 मामले दर्ज किए गए थे. उन्होंने कहा कि इसके पीछे साइबर अपराध में 57 प्रतिशत की वृद्धि जिम्मेदार रही.

रेड्डी ने कहा कि 2021 में 8,839 मामलों के मुकाबले इस साल साइबर अपराध के कुल 13,895 मामले दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के 50 प्रतिशत की तुलना में इस वर्ष सजा मिलने की दर बढ़कर 56 प्रतिशत हो गई. उन्होंने कहा कि इस साल महिलाओं के खिलाफ अपराध के 17,908 मामले दर्ज किए गए जबकि 2021 में 17,253 मामले दर्ज किए गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पर क्या बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री Reakha Gupta? | NDTV Emerging Conclave