Antagarh Election Results 2023: जानें, अंतागढ़ (छत्तीसगढ़) विधानसभा क्षेत्र को

अंतागढ़ विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 159630 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 57061 ने कांग्रेस उम्मीदवार अनूप नाग को वोट देकर जिताया था, जबकि 43647 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी विक्रम उसेंडी 13414 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में 7 तथा 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के दक्षिण क्षेत्र में मौजूद है कांकेर जिला, जहां बसा है अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 159630 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अनूप नाग को 57061 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार विक्रम उसेंडी को 43647 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 13414 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में अंतागढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विक्रम उसेंडी ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 53477 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मंतूराम पवार को 48306 वोट मिल पाए थे, और वह 5171 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार विक्रम उसेंडी को कुल 37255 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मंतूराम पवार दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 37146 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 109 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article