कर्नाटक के स्कूल में 'शौचालय' साफ करते छात्रों का एक और वीडियो वायरल

कर्नाटक शिक्षा विभाग ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उन लोगों को चेतावनी दी, जो बच्चों को ऐसे कार्य करने के लिए मजबूर करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कर्नाटक के स्‍कूली छात्रा से 'शौचालय' कराने का मामला
बेंगलुरु:

कर्नाटक के स्कूल में 'शौचालय' साफ करते छात्रों का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और कार्रवाई की है. मामला कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर का है. जहां सोमवार को एक सरकारी स्कूल में दो छात्रों को शौचालय साफ करते हुए कैमरे में रिकॉर्ड किया गया. 

राज्‍य में यह पहली घटना नहीं है. पिछले दो महीनों में इस तरह का यह तीसरा मामला है. अब चिक्काबल्लापुर के सरकारी वरिष्ठ प्राथमिक विद्यालय का वीडियो वायरल हो गया है. राज्य सरकार की एक टीम ने दौरा किया और छात्रों के बयान दर्ज किए.

पिछली घटनाओं में कोलार में येलवल्ली मोरारजी देसाई आवासीय स्कूल में छात्रों को शौचालय में भेजा जाना और बेंगलुरु के अंडारहल्ली सरकारी स्कूल में स्वयं-सफाई कर्तव्यों को लागू करना शामिल है. प्रत्येक घटना ने आक्रोश फैलाया है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है. इसी तरह की एक और घटना पिछले साल दिसंबर में शिवमोग्गा से सामने आई थी, जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में छात्रों को स्कूल के शौचालय साफ करने के लिए मजबूर किया गया था. 

कर्नाटक शिक्षा विभाग ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उन लोगों को चेतावनी दी, जो बच्चों को ऐसे कार्य करने के लिए मजबूर करेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story