ओडिशा में दो रूसी नागरिकों की मौत के बाद एक अन्य रूसी लापता, पुलिस तलाश में जुटी

रूसी सांसद एवं व्यवसायी पावेल एंतोव की 24 दिसंबर को कथित तौर पर होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई थी, उनके साथी यात्री व्लादिमीर बिदेनोव 22 दिसंबर को अपने कमरे में मृत पाए गए थे

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
भुवनेश्वर:

ओडिशा के एक होटल में रूस के एक सांसद सहित दो रूसी नागरिकों की मौत की घटना के बाद राज्य पुलिस उसी देश के एक अन्य व्यक्ति की तलाश कर रही है, जो कि लापता हो गया है. रूसी सांसद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक थे, जबकि लापता व्यक्ति पुरी में रह रहा था और वह भी पुतिन का आलोचक था. लापता हुए व्यक्ति को पहले ओडिशा की राजधानी में युद्ध-विरोधी और पुतिन-विरोधी नारे लिखी तख्तियां पकड़े हुए देखा गया था.

लगभग एक महीने पहले भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को एक तख्ती लिए देखा गया था जिसमें लिखा था, ‘‘मैं रूसी शरणार्थी हूं, मैं युद्ध के खिलाफ हूं, मैं पुतिन के खिलाफ हूं, मैं बेघर हूं, कृपया मेरी मदद करें.''

तख्ती पकड़े हुए व्यक्ति की तस्वीर उसके हमवतन - सांसद एवं व्यवसायी पावेल एंतोव और उनके साथी यात्री व्लादिमीर बिदेनोव की मृत्यु के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. एंतोव की 24 दिसंबर को कथित तौर पर होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई थी जबकि बिदेनोव 22 दिसंबर को अपने कमरे में मृत पाए गए थे.

करीब एक महीने पहले भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के अधिकारियों ने तख्ती पकड़े हुए व्यक्ति से बात की थी. जीआरपी प्रभारी निरीक्षक जयदेव बिस्वजीत ने कहा, ‘‘कुछ यात्रियों द्वारा सूचित किए जाने पर, मैं उनके पास गया और उनके बारे में पूछताछ की. वह तख्ती लिए रेलवे प्लेटफॉर्म पर घूम रहा था. मैंने उनके पासपोर्ट और वीजा का निरीक्षण किया और दस्तावेजों को ठीक पाया.''

उन्होंने कहा कि चूंकि उसे अंग्रेजी नहीं आती थी इसलिए उससे ज्यादा विवरण एकत्र नहीं किया जा सका. पुरी के एसपी कंवर विशाल सिंह ने कहा, ‘‘जीआरपी ने हमसे संपर्क किया है हमने तत्काल सहायता प्रदान की.'' पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है.

रेलवे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पुलिस को उसके बारे में संदेह करने का कोई कारण नहीं था, क्योंकि रायगड़ा की घटना उसके गायब होने के बाद हुई.''

Advertisement

दोनों मृतक रूसियों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है और सीआईडी उनकी मौतों की जांच कर रही है.

Featured Video Of The Day
Asian Women Champions Trophy में Japan को हराकर Semifinal में पहुंचीं भारतीय महिलाएं एशियाई हॉकी टीम