ओडिशा में फिर एक लड़की को जलाया जिंदा, ग्रेजुएशन लास्‍ट ईयर की छात्रा की मौत 

केंद्रपाड़ा के काठियापाड़ा गांव में जिस लड़की को जलाया गया है, उसके परिवारवालों ने ब्‍लैकमेलिंग की बात कई है. साथ ही उन्‍होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने अभी तक जांच नहीं की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के काठियापाड़ा गांव में एक 15 वर्षीय लड़की को उसके घर के अंदर जिंदा जलाया गया.
  • पीड़िता ग्रेजुएशन की अंतिम वर्ष की छात्रा थी और घटना की परिस्थितियां अभी रहस्यमय बनी हुई हैं.
  • परिवार ने आरोप लगाया है कि लड़की को ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिससे घटना की आशंका जताई गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

ओडिशा में अभी 15 साल की एक लड़की की जलकर मौत हुई और वह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और लड़की को जिंदा जलाने का नया मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि केंद्रपाड़ा में हुई इस घटना में पीड़िता ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी. घर के अंदर घुसकर बदमाशों ने उसे जिंदा जलाया है. रहस्‍यमय परिस्‍थतियों में अंजाम दी गई इस घटना से राज्य में हड़कंप मच गया है. 

परिवार ने कही ब्‍लैकमेलिंग की बात 

केंद्रपाड़ा के काठियापाड़ा गांव में जिस लड़की को जलाया गया है, उसके परिवारवालों ने ब्‍लैकमेलिंग की बात कई है. साथ ही उन्‍होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने अभी तक जांच नहीं की है. इसके साथ ही परिवार ने गड़बड़ी की भी आशंका जताई है. बुधवार को केंद्रपाड़ा जिले के पट्टामुंडई ब्लॉक के काठियापाड़ा गांव में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जिसमें एक युवती को उसके घर के अंदर ज़िंदा जला दिया गया. 

आत्‍महत्‍या या हत्‍या 

ग्रेजुएशन लास्‍ट ईयर की छात्रा, कथित तौर पर रहस्यमय परिस्थितियों में आग में जलकर मर गई. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह घटना हत्या थी या आत्महत्या, लेकिन पीड़ित परिवार को गड़बड़ी की आशंका है. उसके पिता ने आरोप लगाया है कि कोई उनकी बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था, जिसके कारण यह घटना हुई होगी. वहीं आग लगने का सही कारण और घटनाओं का क्रम अभी भी अनिश्चित है क्योंकि पुलिस अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है और औपचारिक जांच शुरू नहीं की है. पुलिस की प्रतिक्रिया में देरी ने भ्रम को और बढ़ा दिया है. स्थानीय लोग यह पता लगाने के लिए जांच में तेजी लाने की बात कर रहे हैं कि युवती ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई. 


 

Featured Video Of The Day
Weather Update: क्यों जाते वक्त ज्यादा तबाही मचा रहा मानसून? | Rajasthan Flood | Flood News