नवाब मलिक के खिलाफ एक और FIR दर्ज, NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर ने लगाए गंभीर आरोप

एफआईआर में कहा गया है कि पूर्व मंत्री ने सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी कर समीर वानखेड़े, उनके पिता और परिवार पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम और प्रताड़ित किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
समीर वानखेड़े वर्तमान में चेन्नई में अतिरिक्त आयुक्त डीजीपीएफ हैं.
मुंबई:

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ एक और FIR दर्ज की गई है. एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की शिकायत पर गोरेगांव पुलिस ने नवाब मलिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 501 तहत मामला दर्ज किया है. साथ एससीएसटी एक्ट के तहक सेक्शन - 3(1)(u) की धारा भी लगाई गई है.

समीर वानखेड़े वर्तमान में चेन्नई में अतिरिक्त आयुक्त डीजीपीएफ हैं. गोरेगांव पुलिस थाने में दर्ज FIR के मुताबिक समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक पर उनकी और उनके परिवार की बदनामी करने और वो महार (अनुसूचित) जाति के हैं, इसलिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि नवाब मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ झूठा अभियान छेड़ दिया और उनके महार जाति से होने पर सवाल उठाया. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर धर्म परिवर्तन का झूठा आरोप भी लगाया. उनकी सरकारी नौकरी पर सवाल उठाया, भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. 

एफआईआर में कहा गया है कि पूर्व मंत्री ने सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी कर समीर वानखेड़े, उनके पिता और परिवार पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम और प्रताड़ित किया है. 

यह भी पढ़ें -
आरजेडी के इशारे पर चलेंगे नीतीश, भविष्य में उनसे गठबंधन का नहीं सोचेगी बीजेपी : आरके सिंह
Independence Day 2022: सुबह 7.30 बजे पीएम फहराएंगे तिरंगा, जानें स्वतंत्रता दिवस का पूरा कार्यक्रम

VIDEO: नीतीश कुमार की बीजेपी से कैसे बढ़ी दूरियां, 2024 में क्‍या होगा असर?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Uttar Pradesh के पूर्व CM और सांसद Dinesh Sharma ने गिनाएं बजट के फायदे
Topics mentioned in this article