JJP को एक और झटका, विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने दिया इस्तीफा, अब तक 5 MLA छोड़ चुके पार्टी

Advertisement
Read Time: 1 min

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद JJP पार्टी को एक के बाद एक लगातार कई झटके लग चुके है. देखा जाए तो बीते दिनों में पार्टी के 4 विधायकों ने जेजेपी को अलविदा कर दिया है. वहीं गुरुवार को जेजेपी को एक और झटका मिला है. विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने इस्तीफा देकर जेजेपी को बैकफुट पर ला दिया है. 

जेजेपी के पांचवे विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा से पहले अनूप धानक, ईश्वर सिंह, देवेंद्र बबली और रामकरण काला छोड़ चुके हैं पार्टी, रामनिवास सुरजाखेड़ा की सदस्यता रद्द करने की पहले ही जेजेपी ने स्पीकर के सामने लगाई हुई है याचिका, लोकसभा चुनाव में पार्टी ने इन पर आरोप लगाया था कि इन्होंने भाजपा के लिए प्रचार किया था. 

Featured Video Of The Day
Haryana BJP के वरिष्ठ नेता Anil Vij ने NDTV से कहा: CM पद पर दावा खारिज होने से निराश नहीं'