हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद JJP पार्टी को एक के बाद एक लगातार कई झटके लग चुके है. देखा जाए तो बीते दिनों में पार्टी के 4 विधायकों ने जेजेपी को अलविदा कर दिया है. वहीं गुरुवार को जेजेपी को एक और झटका मिला है. विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने इस्तीफा देकर जेजेपी को बैकफुट पर ला दिया है.
जेजेपी के पांचवे विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा से पहले अनूप धानक, ईश्वर सिंह, देवेंद्र बबली और रामकरण काला छोड़ चुके हैं पार्टी, रामनिवास सुरजाखेड़ा की सदस्यता रद्द करने की पहले ही जेजेपी ने स्पीकर के सामने लगाई हुई है याचिका, लोकसभा चुनाव में पार्टी ने इन पर आरोप लगाया था कि इन्होंने भाजपा के लिए प्रचार किया था.
Featured Video Of The Day
Congress 140 Years | "…आपने बदमाशी कर दी", RSS की तारीफ पर Digvijay Singh से बोले Rahul Gandhi














