कृषि कानूनों के खिलाफ अब अनशन नहीं करेंगे अन्‍ना हजारे, किसानों के हित में सरकार के कदमों का किया समर्थन

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में अन्‍ना ने अनशन नहीं करने का ऐलान किया
नई दिल्ली:

Kisan Aandolan: समाजसेवी अन्‍ना हजारे (Anna Hazare) ने कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ अपना प्रस्‍तावित अनशन अब नहीं करने का फैसला किया है. अन्‍ना ने खुद, महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद फडणवीस की मौजूदगी में ऐलान किया है. यही नहीं, अन्‍ना ने किसानों के हित में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों को समर्थन किया है. गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ वे शनिवार से अनशन करने वाले थे.गौरतलब है कि इससे पहले अन्‍ना ने कहा था कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ वे महाराष्‍ट्र के अपने गांव रालेगण सिद्धि में अनशन शुरू करेंगे.

नेता की रोते हुए वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद किसानों की ''महापंचायत'' में उमड़ी भारी भीड़

उन्‍होंने एक बयान में कहा था कि मैं कृषि क्षेत्रों में सुरक्षा की मांग करता रहा हूं लेकिन ऐसा लगता हैं कि केंद्र सरकार किसानों से जुड़े मसलों को लेकर संवेदनशील नहीं है. उन्‍होंने अपने समर्थकों से यह भी अपील की थी कि कोरोना महामारी के चलते वे उनके मांग में एकत्रित नहीं हों.

Advertisement

राहुल गांधी ने बताए कृषि कानूनों के 3 बड़े नुकसान, बोले- PM ये न समझें आंदोलन खत्म हो जाएगा

Advertisement

गौरतलब है कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश की राजधानी दिल्‍ली में हजारों की संख्‍या में किसान मोर्चा डाले हुए हैं. वे इन कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. किसानों का दोटूक कहना है कि सरकार जब तक तीनों कानूनों को रद्द नहीं करेगी, वह यहां से नहीं हटेंगे. केंद्र सरकार के साथ इस मसले पर उनकी 10 राउंड की बातचीत भी बेनतीजा रही है. 

Advertisement

जो लाल किला गए, उन पर कार्रवाई हो : किसान नेता

Featured Video Of The Day
India vs England पहला T-20 आज | परिवार के साथ होने से खेल खराब नहीं होता: Jos Buttler | IND vs ENG
Topics mentioned in this article