पशु तस्करी मामले कोर्ट ने मनीष कोठारी को 5 दिनों की ईडी कस्टडी में भेजा

ईडी ने कथित पशु तस्करी घोटाले की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता अनुब्रत मंडल के ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ (सीए) मनीष कोठारी को गिरफ्तार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

पशु तस्करी मामले में दिल्‍ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष कोठारी को 5 दिनों की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में भेज दिया है. मनीष कोठारी को ईडी ने कोर्ट मे पेश किया. ईडी ने कहा कि हमने मनीष कोठारी को कल शाम करीब सवा सात बजे गिरफ्तार किया गया.  वह मंडल का एकाउंटेंट है जिसने मंडल की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग किया है. उसने कुछ शेल कंपनियों को बनाकर इसके माध्यम से पैसा डायवर्ट किया. जब अनुब्रता मंडल से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि कोठारी को सब पता है. ईडी ने कोठारी की  7 दिन की रिमांड मांगी. कोठारी के वकील ने रिमांड का विरोध करते हुए कहा कि जब भी कोठारी को बुलाया गया उन्होंने सहयोग किया है. ये प्रोफेशनल हैं इसलिए इन्होंने सीए के तौर पर अपनी ड्यूटी निभाई है. हाल ही में उनकी एक सर्जरी हुई है, इन्हें मेडिकल केयर की जरूरत है. वो सहयोग कर रहे हैं  पेशेवर हैं और देश छोडकर भागने का कोई रिस्क नहीं है. शर्तें लगाई जा सकती थीं, जब भी उन्हें बुलाया जाता है वे आ रहे हैं लेकिन हिरासत में लेने की वास्तव में जरूरत नहीं है.

दूसरी ओर ईडी ने कहा कि अगर इनके जवाब दूसरों से मेल नहीं खा रहे हैं तो वह टालमटोल वाला जवाब दे रहे हैं जो कि आधार नहीं हो सकता. ईडी के वकील ने कहा कि कोठारी का  मेडिकल कराया गया है, वे एकदम फिट हैं, कोई बीमारी नहीं है. कोठारी के वकील ने कहा कि 7 दिन की कस्‍टडी अधिक है. इस पर ईडी के वकील कि पीसी/जेसी/जमानत गिरफ्तारी के बाद तीन चीजें की जा सकती है. जमानत नहीं है तो पीसी या जेसी है.हर दिन 10 बजे मेडिकल कराया जाता है.

गौरतलब है कि ईडी ने कथित पशु तस्करी घोटाले की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता अनुब्रत मंडल के ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट' (सीए) मनीष कोठारी को गिरफ्तार किया था.  केंद्रीय जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने मंगलवार देर शाम शहर में स्थित अपने कार्यालय में करीब सात घंटे तक पूछताछ के बाद कोठारी को गिरफ्तार किया था.इस अधिकारी ने कहा , “वह हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहा है और एक तरह से जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी.”अधिकारी के मुताबिक, ईडी अपनी जांच के सिलसिले में कोठारी और बीरभूम तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मंडल से पूछताछ करना चाहती है.

Advertisement

उन्होंने कहा, “मंडल और उनके सीए दोनों से एक साथ पूछताछ करने से निश्चित रूप से हमें जांच में मदद मिलेगी। इस व्यक्ति ने घोटाले में अहम भूमिका निभाई है.” बता दें, ईडी ने पिछले साल नवंबर में टीएमसी नेता मंडल को गिरफ्तार किया था. उन्हें अगस्त 2022 में पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने हिरासत में लिया था. मंडल को हिरासत में लेने के बाद ईडी उन्हें घोटाले की जांच के लिए नयी दिल्ली ले गई थी. मंडल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. (भाषा से भी इनपुट)

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: EC से मिले Tejashwi Yadav, Voter List Verification पर उठाए गंभीर सवाल
Topics mentioned in this article