Video : पति-पत्नी के झगड़े में डॉक्टर को बोलना पड़ा भारी, गुस्साई महिला ने कर दी पिटाई

बीजेपी नेता सीटी रवि ने वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाली महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराए जाने की मांग की है. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
पति और पत्नी मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल पहुंंचे थे.
चिकमंगलूर:

कर्नाटक के चिकमंगलूर में एक महिला ने डॉक्टर की पिटाई कर दी. यह घटना मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है. इतना ही नहीं बीजेपी नेता सीटी रवि ने वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाली महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराए जाने की मांग की है. 

जानकारी के मुताबिक एक महिला और पुरुष के बीच किसी वजह से लड़ाई हो गई थी. ऐसे में दोनों ने ही एक दूसरे के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराने का फैसला किया था और इसके लिए दोनों डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए पहुंचे थे. 

जिला एसपी ने बताया डॉक्टर ने जब महिला को समझाने की कोशिश की तो वह नाराज हो गई और उसने डॉक्टर की पिटाई कर दी. पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. 

Featured Video Of The Day
Namaste India: फिर सुलगने लगा Bangladesh, उग्र भीड़ ने लगाई आग, मची लूटपाट | Yunus | Osman Hadi