आंध्र प्रदेश : नदी में कार के साथ बह गया शख्स, बचाव अभियान में जुटी एनडीआरएफ की टीमें

भारी बारिश के कारण बुडामेरु नदी उफान पर है और पुलिस लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दे रही है. बचाव अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ की टीमों के जल्द ही मौके पर पहुंचने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में गन्नावरम के पास बुडामेरु नदी में एक कार बह गई. कृष्णा जिले के गन्नावरम के पास बुडामेरु नदी में कार बह जाने की यह घटना सामने आई है. बता दें कि भारी बारिश होने के कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया है और इस वजह से नदी में पानी का बहाव भी सामान्य से तेज हो गया है.

जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के कारण गन्नावरम से कांकी पाडु जाने वाली मुख्य सड़क पर पानी भर गया और कार बुडामेरु नदी की तेज धाराओं में बह गई. 

यह घटना उस वक्त हुई जब पेडना गांव के कालीडिंडी फणी नामक व्यक्ति हैदराबाद से अपने गृहनगर मछलीपट्टनम जा रहे थे. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और तलाशी एवं बचाव अभियान चला रही हैं. भारी बारिश के कारण बुडामेरु नदी उफान पर है और पुलिस लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दे रही है. बचाव अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ की टीमों के जल्द ही मौके पर पहुंचने की उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad का दिल्ली में बदलाव का रोडमैप, देखिए ये खास बातचीत | EXCLUSIVE | Delhi Elections