Andhra Pradesh Local Body Polls: YSR कांग्रेस की जबरदस्त जीत, 75 में से 74 नगरपालिकाओं पर कब्जा

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Elections) में 12 नगर निगम और 75 नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए 10 मार्च को चुनाव हुए थे. YSR कांग्रेस पार्टी (YSR Congress Party) ने 75 नगरपालिकाओं में से 74 में जीत हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी. (फाइल फोटो)
अमरावती (आंध्र प्रदेश):

YSR कांग्रेस पार्टी (YSR Congress Party) ने आज (रविवार) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Elections) में नगरीय निकाय चुनावों में शानदार जीत हासिल की है. YSR कांग्रेस ने 75 नगरपालिकाओं में से 74 में जीत हासिल की और रुझानों से लगता है कि यह सभी 12 निगमों में जीत सकती है. अनंतपुर, कडापा, कुरनूल, चित्तूर, तिरुपति, ओंगोले और गुंटूर में YSR कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम में वोटों की गिनती जारी है और YSRCP अच्छी बढ़त से आगे चल रही है.

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राज्य में सत्ता में आने के दो साल पूरे होने के बाद यह चुनाव हुए हैं. पार्टी ने इस जीत का श्रेय मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बावजूद भी कल्याणकारी योजनाएं को दिया है. सत्तारुढ़ पार्टी मानना है कि शहरी क्षेत्र के लोग भी उनकी सरकार की नीतियों का समर्थन करते हैं.

आंध्र हाईकोर्ट बनाम जगनमोहन सरकार पर बोले CJI: 'ये तो परेशान करने वाला है', फैसले पर लगाई रोक

बता दें कि 12 नगर निगम और 75 नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए चुनाव 10 मार्च को हुआ था. 12 नगर निगम के 671 डिविजन्स में से 90 पर उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए थे, जबकि 75 नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों में से 490 वार्डों में निर्विरोध उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली. चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया था बुधवार को 65 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

VIDEO: जगन मोहन रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू के सारे क़रारों के रिव्यू का आदेश दिया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Energy Drink Controversy: शमी ने निभाया 'धर्म'... मौलाना नहीं समझे मर्म!
Topics mentioned in this article