आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) विजयवाड़ा में चुनाव प्रचार के दौरान एक अज्ञात शख्स द्वारा फेंके गए पत्थर की चपेट में आने से घायल हो गए हैं. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSR Congress Party) प्रमुख मेमंथा सिद्धम (जिसका अनुवाद "हम तैयार हैं") बस यात्रा के जरिए आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) और विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार कर रहे थे. पत्थर मुख्यमंत्री की बाईं भौंह पर लगा. मुख्यमंत्री घायल हुए हैं, लेकिन उनकी आंख बाल-बाल बच गई.
पार्टी के सूत्रों ने कहा कि पत्थर पास के एक स्कूल से फेंका गया था. वाईएसआरसीपी के एक सदस्य ने कहा, "हमला टीडीपी गठबंधन की साजिश है. (टीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री) चंद्रबाबू नायडू की घबराहट दिख रही है."
भीड़ का अभिवादन करते वक्त लगा पत्थर
एक वीडियो में मुख्यमंत्री को वाहन के ऊपर खड़े होकर और सड़क के किनारे जमा भीड़ का अभिवादन करते देखा जा सकता है. इसके बाद वीडियो में वह अपनी बायीं आंख पर अपना हाथ रखते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ मौजूद लोगों में से एक ने उनकी बाईं भौंह पर कपड़ा लपेटा.
उन्हें बस के अंदर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उन्होंने अपना चुनाव अभियान जारी रखा.
गौरतलब है कि 13 मई को राज्य की 175 सदस्यीय आंध्र प्रदेश विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. वाईएसआरसीपी ने 2019 में विधानसभा की 151 सीटें और 22 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. पार्टी को टीडीपी, बीजेपी और जन सेना के गठबंधन से चुनौती मिल रही है.
ये भी पढ़ें :
* INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर सहमति, जानें,आंध्र प्रदेश में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव?
* तिरुमला मंदिर में IAS बन वीआईपी दर्शन टिकट लेने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया
* "कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ" : चुनाव प्रचार में वाई एस शर्मिला के निशाने पर जगनमोहन रेड्डी