कांग्रेस (Congress) ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में ‘‘नौ गारंटी'' की घोषणा करते हुए कहा है कि यदि वह 13 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सत्ता में आती है तो वह वंचित तबके की महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देगी और दो लाख रुपये का कृषि ऋण माफ करेगी. आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) प्रमुख वाई एस शर्मिला ने आगामी चुनावों के लिए शनिवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है, तो वह अपनी पहली गारंटी के रूप में आंध्र प्रदेश को 10 साल के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा देगी.
उन्होंने कहा, ‘‘बहुत विचार-मंथन के बाद कांग्रेस पार्टी उत्कृष्ट गारंटी लेकर आई है. हर गरीब परिवारों को लगभग 8,500 रुपये मासिक यानी एक लाख रुपये सालाना देंगे. यह राशि महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को दी जाएगी. यह पार्टी की दूसरी गारंटी होगी.''
गरीब बेघर परिवारों 5-5 लाख का मकान की गारंटी
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों को अतिरिक्त 50 प्रतिशत, रोजगार गारंटी योजना के तहत न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन करना, बालवाड़ी से स्नातोकतर तक मुफ्त शिक्षा देना पार्टी द्वारा दी गई कुछ गारंटी हैं.
कांग्रेस ने प्रत्येक गरीब बेघर परिवार को पांच-पांच लाख रुपये का मकान आवंटित करने, लाभार्थियों को चार-चार हजार रुपये की मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने और दिव्यांगजन को छह-छह हजार रुपये देने का भी वादा किया.
ये भी पढ़ें :
* YS Sharmila ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य देने की मांग की, किया विरोध प्रदर्शन
* वाईएस शर्मिला ने PM मोदी को लिखा पत्र, आंध्र प्रदेश से किए गए वादे को पूरा करने की मांग
* वाईएस शर्मिला ने आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का संभाला पदभार, अपने भाई CM जगन रेड्डी पर साधा निशाना