आंध्रप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने 34 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को इस सूची की घोषणा की. नए उम्मीदवारों की सूची के साथ तेदेपा ने अब तक 128 सीट पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ समझौते के तहत तेदेपा राज्य में 144 सीट पर चुनाव लड़ेगी.
चंद्रबाबू नायडू ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमने पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची लोगों के सामने रख दी है जो 2024 का आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अब, हम 34 नामों की एक और सूची सामने लाए हैं.''
तेदेपा प्रमुख के मुताबिक, 34 सीट पर उम्मीदवारों के चयन में जनता की राय को प्रमुखता दी गई है.नायडू ने लोगों से तेदेपा उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने और चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया.
हाल ही में, आंध्र प्रदेश में राजग सहयोगियों ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए अपने सीट-बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दिया था. जिसके तहत भाजपा लोकसभा की छह और विधानसभा की 10 सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि तेदेपा लोकसभा की 17 और विधानसभा की 144 सीट पर चुनाव लड़ेगी. इस समझौते के तहत पवन कल्याण की जनसेना दो लोकसभा और 21 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)