प्रॉपर्टी के चक्कर में बेरहम शख्स ने मां को बाल पकड़कर घसीटा, लातों से पीटा, पिता को मारा थप्पड़

कथित तौर पर श्रीनिवासुलु अपने बड़े भाई मनोहर रेड्डी को दी गई तीन एकड़ जमीन से असंतुष्ट था और चाहता था कि उसके माता-पिता - लक्ष्मम्मा और वेंकटरमण - इसे बदल दें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार करने पर पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया है.
नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपनी मां को बेरहमी से मारते हुए नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक प्रोपर्टी से संबंधित किसी मामले को लेकर शख्स अपनी मां को बेरहमी से मारता हुआ नजर आ रहा है. वह पहले अपनी मां को बालों से पकड़कर खींचता है और फिर एक के बाद एक चांटे मारता है. इस दौरान मां अपने बेटे से खुद को छोड़ देने की गुहार लगाती है. लेकिन फिर व्यक्ति अपनी मां को इतनी जोर से लात मारता है कि वो जमीन पर गिर जाती हैं. 

मां के जमीन पर गिर जाने के बाद, वह पिता की ओर मुड़ता है और उन्हें थप्पड़ मारता है. इस दौरान एक छोटी बच्ची साइड में खड़े होकर पूरा मामला देखते हुए नजर आती है. वीडियो में आस पड़ोस के लोग भी खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन कोई भी कपल की मदद के लिए आगे नहीं आता है. 

शख्स की पहचान श्रीनिवासुलु रेड्डी के रूप में हुई है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार को अन्नामय्या जिले में हुई और शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. 

Advertisement

कथित तौर पर श्रीनिवासुलु अपने बड़े भाई मनोहर रेड्डी को दी गई तीन एकड़ जमीन से असंतुष्ट था और चाहता था कि उसके माता-पिता - लक्ष्मम्मा और वेंकटरमण - इसे बदल दें. दंपति ने पुलिस को बताया कि जब भी वे उसके कहने पर हस्ताक्षर करने के लिए सहमत हुए, तब भी वह उनके साथ मारपीट करता रहा.

Advertisement

स्थानीय पुलिस निरीक्षक युवराजू ने कहा, "अपने माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार करने वाला कोई भी व्यक्ति दंड का भागी है. माता-पिता और बुजुर्गों को ऐसी किसी भी घटना की रिपोर्ट करनी चाहिए."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP