मां की इच्‍छा मृत्‍यु की अर्जी के कुछ घंटों बाद ही गंभीर बीमारी से पीड़ि‍त बच्‍चे की हुई मौत

जब हर्षवर्धन चार साल का था जब उसके गरीब माता-पिता को इस बीमारी का पता चला. इलाज मिलने के बाद भी बच्‍चे की हालत में सुधार नहीं हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोर्ट में मां की ओर से इच्‍छा मृत्‍यु का आवेदन किए जाने के दो घंटे बाद ही बच्‍चे की मौत हो गई (प्रतीकात्‍मक फोटो)
चित्‍तूर (आंध्र प्रदेश):

नौ वर्ष के एक बच्‍चे की दुर्लभ रक्‍त बीमारी (Rare blood disease) के कारण मौत हो गई. इस बच्‍चे की मां की ओर से कोर्ट में (बच्‍चे की) इच्‍छा मृत्‍यु (Mercy killing) के लिए आवेदन करने के दो घंटे बाद ही इस बच्‍चे की मृत्‍यु हुई. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. दंपती के 9 वर्ष के बेटे हर्षवर्धन को  दुर्लभ रक्‍त बीमारी (Rare blood disease) होने का पता चला था. यह परिवार आंध्र के चित्‍तूर जिले के बिरजेपल्‍ली में रहता था.

जब हर्षवर्धन चार साल का था जब उसके गरीब माता-पिता को इस बीमारी का पता चला. इलाज मिलने के बाद भी बच्‍चे की हालत में सुधार नहीं हुआ. सूत्रों ने बताया कि माता-पिता को बच्‍चे के इलाज के लिए चार लाख रुपये का लोन भी लेना पड़ा था. जब कोई विकल्‍प नहीं बचा तो बच्‍चे की मां अरुणा ने Punganur के कोर्ट में अर्जी दाखिल की. अरुणा ने मांग की कि या तो सरकार बच्‍चे की देखभाल करे या उसकी इच्‍छा मृत्‍यु की इजाजत दे दी जानी चाहिए.हालांकि मां की ओर से आवेदन किए जाने के बाद दो घंटे बाद ही बच्‍चे की मौत हो गई.

Featured Video Of The Day
Toll Booth के जाने के दिन आ गए, लेकिन फिर कैसे कटेगा आपका टोल? | NHAI | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article