आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण (Andhra CM Pawan Kalyan) का ताल्लुक सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री से ही नहीं है, वह बहुत ही आध्यात्मिक भी हैं. अब वह 11 दिन का व्रत या उपवास रखने जा रहे हैं. पवन कल्याण ने 19 जून को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था. नायडू सरकार में उनको पंचायत राज और ग्रामीण विकास, पर्यावरण, वन और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ग्रामीण जलापूर्ति विभाग भी उनके पास है. उनका शपथ ग्रहण समोरोह खूब चर्चा में रहा था. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने अपने बड़े भाई चिरंजीवी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. अब वह उपवास रखने को लेकर चर्चा में हैं.
आध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण 26 जून से 11 दिनों का उपवास करने जा रहे हैं. उनका यह उपवास (दीक्षा) देवी वाराही को समर्पित है. उपवास के दौरान वह सिर्फ पानी, दूध और फल का ही सेवन करेंगे.
पवन कल्याण का आध्यत्म से ऐसा जुड़ाव नया नहीं है. वह दीक्षा (उपवास) पहली बार नहीं कर रहे हैं. पिछले साल जून में भी वह विजय यात्रा पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने वाराही देवी अम्मावरी की पूजा कर दीक्षा ली थी.
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद डिप्टी सीएम पवन कल्याण देवी मां को धन्यवाद देना चाहते हैं. इसी वजह से उन्होंने दीक्षा लेने का फैसला लिया है.
पवन कल्याण की दीक्षा 26 जून को शुरू होगी और 11 दिनों तक चलेगी, इस दौरान पवन कल्याण आंध्र प्रदेश की समृद्धि और विकास के लिए प्रार्थना करेंगे.
पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. खुद पीएम मोदी ने भी उनकी खूब तारीफ की थी. एनडीए गठबंधन के साथ विधानसभा चुनाव लड़ उन्होंने 21 सीटों पर जीत हासिल की. वीं लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को 2 सीटें मिली हैं.
ये भी पढ़ें-पवन कल्याण के उपमुख्यमंत्री बनने पर राम चरण की पत्नी उपासना ने दी बधाई, अनदेखी तस्वीरों के साथ लिखा स्पेशल मैसेज
ये भी पढ़ें-पवन कल्याण को चुनाव में हारने की खाई थी कसम, नाकाम रहने पर YSRCP नेता ने बदल लिया अपना नाम