कश्मीर के अनंतनाग में लश्कर और हिजबुल के तीन आतंकी मारे गए, हथियार बरामद

देर रात आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की, पांच घंटे चली मुठभेड़

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया.
नई दिल्ली:

कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों की पहचान लश्कर कमांडर नासिर चदरू, जावेद फारूक और आकिब अहमद के रूप में हुई है. इससे पहले मंगलवार को देर रात आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली. इसके बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली थी.

आतंकियों ने बुधवार को तड़के खुद को घिरा देखकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. करीब पांच घंटे तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान  चल रहा है.

मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया है. मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के थे. उनकी पहचान लश्कर कमांडर नासिर चदरू, जावेद फारूक और आकिब अहमद के रूप में हुई है.

जम्मू कश्मीर: पूर्व PDP कार्यकर्ता को आतंकियों ने घर में घुसकर मारी गोली

VIDEO : आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, 10 लोग घायल

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Operation Sindoor से भारत के तीन मक़सद पूरे, जानिए क्या-क्या?
Topics mentioned in this article