बसपा प्रमुख मायावती की मां के निधन के बाद उनके लखनऊ स्थित आवास पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचीं. बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचवि सतीश चंद्र मिश्रा ने आनंदीबेन और मायावती की इस मुलाकात की दो तस्वीरें कू एप पर साझा कीं. इनमें से एक तस्वीर में उन्हें सोफे पर आमने सामने बैठे देखा जा सकता है, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों मायावती व उनकी मां की दीवार पर लगी एक पुरानी तस्वीर को निहारती दिख रही हैं. उन्होंने इन तस्वीरों के साथ लिखा, "पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा अध्यक्ष आदरणीय बहन सुश्री मायावती जी की पूज्य माता जी के निधन पर उनके लखनऊ स्थित आवास पर आज उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी ने भेंटकर अपनी संवेदना व्यक्त की."
बसपा सुप्रीमो मायावती की मां का दिल का दौरा पड़ने से निधन, सतीश मिश्रा ने जताया शोक
गौरतलब है कि मायावती की मां रामरती का निधन हृदय गति रुकने की वजह से 13 नवंबर को हो गया था. वे 92 वर्ष की थीं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इसके बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की थीं. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मायावती के घर जाकर इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थीं.
यूपी चुनाव से पहले भाजपा ने साधा मायावती पर निशाना