इस चुनाव में BJP Vs BJP नेता का मुकाबला, किसे वोट देंगे मोदी और शाह?

इस चुनाव में पीएम मोदी भी वोट करेंगे.कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में 1200 मतदाता हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आदि शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संसद में मॉनसून सत्र होगा बेहद खास
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद का चुनाव विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगा।
  • इस चुनाव में बीजेपी के दो दिग्गज नेता राजीव प्रताप रूडी और संजीव बालियान आपस में मुकाबला कर रहे हैं, जो पार्टी के लिए असामान्य स्थिति है।
  • कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के 1200 मतदाता हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. ये सत्र 21 अगस्त तक चलेगा. ये सत्र इस बार बेहद खास होने वाला है. इसकी वजह है एक ऐसा चुनाव जिसमें संसद के गलियारों में जोर-आजमाइश दिखाई देगी.दिलचस्प बात यह है कि इस चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी के ही दो दिग्गज नेताओं की आपस में टक्कर हो रही है.  यह चुनाव है संसद भवन से चंद कदमों पर बने कॉंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के गवर्निग कौंसिल के सचिव (प्रशासन) का है.बीजेपी के चार बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी पिछले 25 साल से इस पद पर काबिज हैं.इस बार उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है और वह भी अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से. इसके लिए 12 अगस्त को वोट डाले जाएंगे. 
 
पीएम मोदी भी हैं वोटर

इस चुनाव में पीएम मोदी भी वोट करेंगे. कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में 1200 मतदाता हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आदि शामिल हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी इसके सदस्य और वोटर हैं. दोनों सदनों के सांसद क्लब के मेंबर बन सकते हैं. कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत एक गैर-सरकारी संस्था है.

इसका गठन संविधान सभा (देश का संविधान बनाने वाली) के सदस्यों के हित में, सामाजिक संपर्कों को बढ़ावा देने और सामान्य सुविधाएं देने के मकसद से फरवरी 1947 में किया गया था.लोकसभा के स्पीकर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के पदेन अध्यक्ष होते हैं. क्लब के तीन पदों सचिव (खेल), सचिव (कल्चर) और कोषाध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.सचिव (खेल) के लिए राजीव शुक्ला, सचिव (कल्चर) के लिए त्रिची सिवा और कोषाध्यक्ष के पद पर जीतेंदर रेड्डी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं, एग्जीक्यूटिव सदस्य के (11) पदों के लिए 14 लोग चुनावी मैदान में हैं. इन पदों पर भी चुनाव के लिए 12 अगस्त को वोट डाले जाएंगे. 

अमूमन आम सहमति से चुनाव होता आया है. पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर आपसी सहमति से चुनाव होता है.लेकिन इस बार बालियान ने मैदान में उतर कर इस चुनाव को बेहद दिलचस्प और प्रतिष्ठा की लड़ाई बना दिया है. बीजेपी में भी रूडी और बालियान को समर्थन के मुद्दे पर सांसद और पूर्व सांसद बंट गए हैं. इस बीच, बालियान ने मतदाता सूची गड़बड़ी की बात भी कही है. उनका कहना है कि कई ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची में डाले गए हैं जो इस दुनिया में ही अब नहीं हैं. ऐसे में पूरे चुनाव की वैधता और पारदर्शिता पर भी सवाल खड़ा होता है. 
 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के दावों की पोल खुली, वोट चोरी से चीन तक, विपक्ष अपने ही जाल में फंसा | SIR | Bihar
Topics mentioned in this article