औरंगजेब के नाम पर डर पैदा करने की कोशिश हो रही है... नागपुर हिंसा पर बोले संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि आखिर कोई सीएम देवेंद्र फडणवीस के क्षेत्र में दंगा कर ही कैसे सकता है. नागपुर में ही आरएसएस का मुख्यालय भी है. मैं तो सीएम फडणवीस से कहूंगा कि वह ऐसे लोगों पर मकोका लगाएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

मुंबई:

नागुपर में सोमवार की रात हुई हिंसा को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है. विपक्ष जहां इस मुद्दे पर महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार को घेरने की कोशिशों में जुटी है वहीं राज्य सरकार इस दंगे में शामिल उपद्रवियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कर रही है. इन सब के बीच शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने भी देवेंद्र फडणवीस सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नागपुर में हिंसा होने का कोई कारण ही नहीं है. नागपुर आरएसएस का गढ़ है, वो क्षेत्र देवेंद्र फडणवीस का है. वहां कोई दंगा करने का हिम्मत नहीं कर सकता. ये नया पैटर्न है. ये औरंगजेब के नाम से भय और डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है. देवेंद्र फडणवीस सरकार को दंगा करने वालों पर मकोका लगाना चाहिए. 

आपको बता दें कि मुगल शासक औरंगजेब को लेकर उठीं नफरत की लपटों में सोमवार रात सेंट्रल नागपुर 'झुलस' गया. क्‍या यह एक सोची समझी साजिश थी? ये एक बड़ा सवाल है. ये सवाल इसलिए उठ रहा है, क्‍योंकि वहां पत्‍थरों का ढेर मिला है. विश्‍व हिंदू परिषद और बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के बीच एक अफवाह से फैली हिंसा में दंगाइयों ने जमकर उत्पात मचाया. दर्जनों गाड़ियां स्वाहा कर दी गईं. हाथों में पत्थर लिए भीड़ ने पुलिस को भी नहीं बख्शा. स्थानीय लोगों का कहना है कि उपद्रवी घर के अंदर तक घुसे और तोड़फोड़ की. गाड़ियों को जला दिया गया. 

इन सब के बीच नागपुर के संरक्षक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को बताया कि शहर में हुई हिंसा के सिलसिले में कम से कम 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और हिंसा के दौरान 34 पुलिसकर्मी तथा पांच अन्य लोग घायल हुए हैं. मंत्री ने बताया कि हिंसा के दौरान 45 वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई और उन्होंने सभी समुदायों के सदस्यों से शहर में शांति बनाए रखने तथा किसी भी असामाजिक तत्व का समर्थन नहीं करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Topics mentioned in this article