अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर स्थित नीलकंठ हॉस्पिटल में देर रात आक्सीजन खत्म होने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद धीरे धीरे कुल 6 लोग तड़प-तड़प कर अपनी जान गंवा बैठे. परिजनों के मुताबिक, उनके भाई को सांस की दिक्कत थी और कल तक उसकी हालत ठीक थी लेकिन देर रात उसे सांस लेने में ज्यादा परेशानी होने लगी, तो पता चला कि आक्सीजन खत्म हो चुका था.
उसके बाद उन्होंने देखा कि हॉस्पिटक्ल में आक्सीजन खत्म हो गया है उसके भाई के बगल वाले बेड पर दूसरे कोरोना के मरीज भी धीरे धीरे आक्सीजन खत्म होने की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह गए. उन्होंने बताया कि उनके भाई का शव डॉक्टर उन्हें नहीं दे रहे हैं.
वहीं, हॉस्पिटल के डॉक्टर के मुताबिक, 5 कोविड के और एक नॉर्मल मरीज जो कि हॉस्पिटल में दाखिल थे, उनकी मौत आक्सीजन की वजह से हुई है उनको रात को ऑक्सीजन नहीं मिल पाया था. डॉक्टर के मुताबिक, उन्होंने आक्सीजन मांगा था, लेकिन उनको आक्सीजन नहीं मिला. उन्हें जवाब मिला कि किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल को ऑक्सीजन नहीं दिया जाएगा. पहले सरकारी अस्पताल में आक्सीजन की पूर्ति की जाएगी.