संसद सत्र में क्यों नहीं शामिल होना चाहिए अमृतपाल सिंह? सरकार ने 5000 पन्नों में कोर्ट को दिया जवाब

अमृतपाल सिंह अभी असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. जेल से ही लोकसभा चुनाव लड़कर अमृतपाल सांसद बने, लेकिन अभी तक वो जेल से बाहर नहीं आ सके हैं. सोमवार को अमृतपाल की पैरोल याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांसद अमृतपाल सिंह अभी असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने अमृतपाल सिंह की पैरोल याचिका पर सोमवार को सुनाई हुई.
  • सरकार ने अदालत में 5000 से अधिक पन्नों का जवाब दाखिल कर अमृतपाल को पैरोल पर रिहा न करने का तर्क दिया.
  • अमृतपाल सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अपनी हिरासत बढ़ाने के आदेश को चुनौती दी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़:

Amritpal Singh Parole Plea: पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए दायर याचिका पर आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर के लिए निर्धारित की है. पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था. इसके अनुपालन में आज सरकार ने अदालत के समक्ष 5000 से अधिक पन्नों का जवाब दाखिल किया. सरकार ने इन दस्तावेजों के आधार पर यह तर्क दिया है कि अमृतपाल को पैरोल पर रिहा नहीं किया जा सकता.

NSA की अवधि बढ़ाने को चुनौती

इसके अलावा, अमृतपाल सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत अपनी हिरासत को तीसरी बार बढ़ाने के आदेश को भी चुनौती दी थी. उनके वकील ईमान सिंह खारा ने बताया कि यह याचिका 17 अप्रैल, 2025 के उस आदेश को चुनौती देती है, जिसे बाद में जून 2025 में राज्य सरकार ने पुख्ता कर दिया था. 

हाईकोर्ट में अमृतपाल सिंह की पैरोल याचिका पर हुई सुनवाई के बारे में बताते वकील.

वकील का आरोप  हत्या के मामले में फंसाने की साजिश

वकील ईमान सिंह खारा ने कहा कि सरकार द्वारा दायर जवाब में कोई ठोस कारण नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अमृतपाल का नाम 9 अक्टूबर, 2024 को हुए गुरप्रीत सिंह हरी नौ हत्याकांड (FIR सं. 159) से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि हरी नौ पहले अमृतपाल का करीबी था, लेकिन बाद में वह 'वारिस पंजाब दे' संगठन के खिलाफ बोलने लगा था.

एक खुफिया रिपोर्ट (मार्च 2025) के मुताबिक, यह दावा किया गया है कि अमृतपाल ने जेल में रहते हुए कनाडा में 'आनंदपुर खालसा फौज (AKF) इंटरनेशनल एसोसिएशन' बनाने के निर्देश दिए थे. वकील ने कहा कि यदि यहां न्याय नहीं मिला तो अमृतपाल सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

23 अप्रैल 2023 से हिरासत में है अमृतपाल

अमृतपाल सिंह 23 अप्रैल 2023 से हिरासत में है. उसकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही उस पर एनएसए लगा दिया गया था और उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया गया था. सरकार ने उसकी गतिविधियों को राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए एनएसए लगाया था, जिसे समय-समय पर दो साल तक बढ़ाया गया. 


यह भी पढ़ें  - सांसद अमृतपाल पर लगा NSA एक साल के लिए और बढ़ा, पिता बोले- ये मतदाताओं के साथ विश्वासघात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kapil Dev NDTV EXCLUSIVE: PGTI टूर पहुंचा Jaipur, कपिल देव ने Golf पर क्या कहा? NDTV Golf Pro-Am