130 km/h की रफ्तार से दौड़ेगी अमृत भारत एक्‍सप्रेस, बेहतर तकनीक की वजह से यात्रियों को नहीं लगेंगे झटके

अधिकारियों ने बताया कि नवोन्मेषी ‘सेमी-कपलर’ तकनीक की मदद से अमृत भारत ट्रेन 130 किलोमीटर की अधिकतम गति से चलेंगी और विभिन्न गंतव्यों तक आरामदायक यात्रा की सुविधा देगी. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अमृत भारत एक्‍सप्रेस ‘पुश-पुल’ तकनीक से भी लैस है.
नई दिल्ली :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 30 दिसंबर को पहली दो अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) ट्रेन को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से हरी झंडी दिखाएंगे. रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि यह ट्रेन आधुनिकतम तकनीक से लैस हैं और यह सुनिश्चित किया गया है कि यात्रा के दौरान लोगों को किसी भी तरह का झटका महसूस नहीं हो. उन्होंने बताया कि इन दोनों ट्रेन का परिचालन बिहार में दरभंगा से अयोध्या के रास्ते दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन तक और पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से बेंगलुरु के सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल के बीच होगा. 

अधिकारियों ने बताया कि नवोन्मेषी ‘सेमी-कपलर' तकनीक की मदद से अमृत भारत ट्रेन 130 किलोमीटर की अधिकतम गति से चलेंगी और विभिन्न गंतव्यों तक आरामदायक यात्रा की सुविधा देगी. 

उन्होंने बताया कि यह तकनीक दो डिब्बों को इस तरह से जोड़ने में मदद करती है कि ट्रेन चलने और रुकने पर लगने वाले झटके का असर यात्रियों पर नहीं पड़ता. 

ट्रेन के रुकने पर नहीं महसूस होगा झटका 

उन्होंने बताया कि कई मौजूदा रेलगाड़ियों में इस्तेमाल की जाने वाली पुरानी तकनीक में डिब्बों को ‘कपलर' की मदद से जोड़ा जाता है, जिससे ट्रेन के रुकने या चलने पर यात्रियों को झटका महसूस होता है. 

संचालन के लिहाज से भी सुरक्षित है ट्रेन 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का निरीक्षण करते हुए कहा था, ‘‘अमृत भारत ट्रेन में एक विशेष प्रकार का कपलर होता है जिसे सेमी-परमानेंट कपलर कहा जाता है, जो झटके के प्रभाव को कम करता है. यह ट्रेन के संचालन के लिहाज से भी सुरक्षित है.''

‘पुश-पुल' तकनीक से भी लैस नई ट्रेन 

इसके अलावा नई ट्रेन ‘पुश-पुल' तकनीक से भी लैस है, जिसमें आगे और पीछे दोनों तरफ इंजन होते हैं. आगे वाला इंजन ट्रेन को खींचता है, वहीं पीछे वाला इंजन उसे आगे धकेलता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* अमृत भारत एक्‍सप्रेस : देश की नई सुपरफास्‍ट ट्रेन नई तकनीक और कई सुविधाओं से होगी लैस, 10 बातें
* अमृत भारत एक्‍सप्रेस : देश की नई सुपरफास्‍ट ट्रेन नई तकनीक और कई सुविधाओं से होगी लैस, 10 बातें
* रामलला प्राण प्रतिष्ठा: तैयारियों को रफ्तार देने शनिवार को अयोध्या पहुंचेंगे PM मोदी, एयरपोर्ट और नई ट्रेन समेत देंगे ये सौगातें

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: सोनू-मोनू गैंग ने बाहुबली अनंत सिंह पर करदी 70 राउंड फायरिंग! क्या है विवाद?
Topics mentioned in this article