पाकिस्तान की गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के अधिकारी की मौत
भारत के पलटवार के बीच पाकिस्तान ने LOC से सटे इलाकों में अपनी फायरिंग और मोर्टार से हमले को और तेज कर दिया है. भारतीय सेना इन हमलों को मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है. पाकिस्तान के ऐसे ही एक हमले में जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी की मौत की खबर आ रही है. पाकिस्तान ने उनके घर को निशाना बनाया है. पाकिस्तान की गोलाबीर में जिस अधिकारी की मौत हुई है उनकी पहचान राज कुमार थप्पा के रूप में की गई है. थप्पा अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त के पद पर थे. पाकिस्तान के इस कायराना हमले की जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि राज कुमार थापा ने इस हमले से कुछ घंटे पहले ही उनसे एक ऑनलाइन बैठक में बात की थी.
उमर अब्दुल्ला ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया. इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि राजौरी से दुखद समाचार. हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है. कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे. आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी की गई, जिसमें राजौरी शहर को निशाना बनाया गया, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थप्पा की मौत हो गई. इस भयानक नुकसान पर अपने सदमे और दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने शुक्रवार रात एक बार फिर भारत पर ड्रोन हमले की कोशिश की लेकिन हमारी सेना ने इस हमले को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान के इस दुस्साहस के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब भी दिया है. भारत के पलटवार से पाकिस्तान बौखला गया है. उसने एक बार फिर LOC यानी नियंत्रण रेखा पर फायरिंग शुरू कर दी है. पाकिस्तान LOC से सटे इलाकों को भी निशाना बना रहा है. बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान ने बॉर्डर के पास के रिहायशी इलाकों पर जबरदस्त फायरिंग की है. इस फायरिंग में कई लोगों के मारे जाने की खबर भी आई थी.